Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शाजापुर (Shajapur) जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना (Road Accident) हो गयी. यहां एक कार हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक थाना प्रभारी सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत ज्यादा गंभीर है जिन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Shajapur Police) मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मक्सी के थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि यह हादसा आज सुबह करीब चार बजकर 20 मिनट पर शाजापुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मक्सी थानाक्षेत्र में टोल टैक्स के निकट हुआ.
तीन गंभीर रूप से घायल
थाना प्रभारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के मलावर थाने के प्रभारी ज्ञान सिंह ठाकुर एक मामले की विवेचना के लिए अपने साथियों के साथ कार से इंदौर जा रहे थे, उसी दौरान शाजापुर और मक्सी के बीच उनकी कार आगे से जा रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई. चौहान ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार आरक्षक सुनील आदिवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि थाना प्रभारी ठाकुर, कार चालक मनीष गोस्वामी और एक अन्य ग्रामीण अरविंद गम्भीर रूप से घायल हो गए.
दो घायल इंदौर रेफर
थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से शाजापुर के जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से गभीर रूप से घायल ठाकुर एवं गोस्वामी को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. चौहान ने बताया कि इस संबंध में मक्सी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है. बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जागरुकता के प्रयास किए जाते हैं और लोगों को इसके लिए सतर्क किया जाता है. बावजूद इसके लोग तेज गति से और शराब पीकर भी गाड़ी चलाते हैं. इस वजह से लगातार सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है.