Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में हर साल 10,000 लोगों की जान सड़क दुर्घटना (Road accident) में जाती है. सड़क दुर्घटना रोकने के लिए अलग-अलग प्रकार के जागरूकता अभियान भी समय-समय पर चलाए जाते हैं. इसी कड़ी में शाजापुर जिले में यातायात पुलिस (Traffic Police) ने यमराज को सड़क पर घुमाया. इस दौरान यातायात के नियमों का पालन करने की अनूठे ढंग से अपील की गई. शाजापुर पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने बताया कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए हमेशा से अलग-अलग प्रकार के जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाए जाते हैं.
एसपी ने आगे बताया कि, इस बार भी यातायात पुलिस और समाजसेवी संस्थाओं ने यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की पहल की है. यह अभियान सड़क पर ही नहीं बल्कि स्कूल, कॉलेज और अलग-अलग प्रमुख चौराहों पर भी चलाए जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें समझाइश भी दी जा रही है, इस समझाइश के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी.
यमराज ने वाहन चालक को रोका
शाजापुर के स्थानीय कलाकार ने खुद को यमराज की वेशभूषा में लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान यमराज ने संतोष कुमार नामक वाहन चालक को रोका और उसे हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने की समझाइश दी. इसके अलावा स्कूल में जाकर भी विद्यार्थियों को यातायात के नियम समझाए गए. विद्यार्थियों से यह भी कहा गया कि वह स्वयं के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक बनाएं.
लापरवाही की वजह से जा रही जान
शाजापुर जिले से होकर गुजरने वाले एबी रोड पर थोड़ी सी लापरवाही से लोगों की जान जा चुकी है. दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने जैसी सावधानी के चलते दुर्घटनाओं में होने वाली मौतें टाली जा सकती हैं. एसपी जगदीश डाबर के मुताबिक यातायात पुलिस को जागरूकता अभियान के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके अलावा भारी वाहन में लापरवाही बरतने वाले चालकों के खिलाफ कोर्ट चालान बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
Jabalpur: 13 शेल कंपनियों से सट्टे का काला कारोबार, सतीश सनपाल ने की अरबों रुपये की हेराफेरी