Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी में हुए सांप्रदायिक तनाव के मामले में आईजी संतोष कुमार सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि तीन-चार पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. इस मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से एक मुकदमा दर्ज किया है, जबकि अमजद की मौत के मामले में हत्या का मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है.


उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया, ''सांप्रदायिक विवाद के दौरान पथराव और फायरिंग की घटना भी हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मियों को भी बीच-बचाव करने में चोट आई है. ऐसे में इस मामले में अलग-अलग तीन एफआईआर दर्ज की गई है.''


उन्होंने यह भी बताया कि विवाद की शुरुआत सोमवार को उस समय हुई, जब एक युवक समीर खान का पड़ोस में रहने वाले अनीस से विवाद हो गया. समीर बीजेपी का कार्यकर्ता है. इसी वजह से मक्सी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन पटेल और उनके साथियों ने समीर का समर्थन किया, जिसके बाद विवाद और ज्यादा बढ़ गया. इसके बाद बुधवार को दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव और मारपीट हुई, जिसमें आठ लोग घायल हो गए. आईजी के मुताबिक, मक्सी में मौजूदा समय में पूरी तरह शांति का माहौल है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.


हिरासत में लिए गए कई लोग
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी आधिकारिक तौर पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का मानना है कि गंभीर मामला होने की वजह से बिना सबूत गिरफ्तारी नहीं की जाएगी. पुलिस उन लोगों को चिन्हित कर रही है जिनका विवाद से सीधे तौर पर संबंध है.



ये भी पढ़ें: एमपी में शिप्रा नदी को लेकर को मोहन यादव सरकार का बड़ा प्लान, उज्जैन और इंदौर में बनेंगे 6 डैम