Shajapur: शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के गांव मोहम्मदपुर मछनई में कालीसिंध नदी से रेती का अवैध उत्खनन रोकने गए खनिज विभाग के दल पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस हमले में खनिज विभाग के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि कुछ लोगों को चोट भी लगी है. पूरे मामले में कालापीपल थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.


शाजापुर खनिज विभाग को सूचना मिली थी कि कालापीपल क्षेत्र में कालीसिंध नदी से काली रेती का अवैध रूप से उत्खनन हो रहा है. इसी के चलते राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ व शाजापुर के वेद ठेकेदार के साथ खनिज अधिकारी आरिफ खान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जब अवैध उत्खनन रोकने और उत्खनन के कार्य में लगी मशीनों को पकड़ने की कोशिश की गई तो ग्रामीण जन भड़क गए. 






अधिकारियों की गाड़ियां हो गई क्षतिग्रस्त 
ग्रामीणों ने खनिज विभाग के दल पर हमला बोल दिया. खनिज विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझने की कोशिश की मगर विवाद काफी हद तक बढ़ गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. पत्थरबाजी की घटना में खनिज विभाग के अधिकारियों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद उन्हें मौके से उल्टे पांव लौटना पड़ा. अधिकारियों ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अधिकारियों कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.


हमले का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
खनिज विभाग के दल पर हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खनिज विभाग के अधिकारी उल्टे पांव लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह गांव से निकलने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि हमलावर उन पर लगातार पथराव कर रहे हैं. इसी वीडियो के आधार पर कुछ हमलावरों की पुलिस ने पहचान कर ली है. कालापीपल थाने के अधिकारियों का कहना है कि हमलावर घटना के बाद से गांव से फरार है. हमले में कुछ महिलाएं भी शामिल थी.


ये भी पढ़ें: MP News: सीहोर को मिला देश का 9वां राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केंद्र, करोड़ों रुपये है लागत खर्च