(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shajapur News: शाजापुर में बोले चंद्रशेखर आजाद- 'लोगों को हिंदू-मुस्लिम में उलझा रही है सरकार'
Shajapur News: चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि शाजापुर जिले में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के मकान तोड़े जा रहे हैं. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर जबरदस्ती फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं.
Chandrashekhar Azad in Shajapur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 2023 में विधानसभा चुनाव है. इससे पहले राजनीतिक दल प्रदेश में सक्रिय होने लगे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के शाजापुर पहुंचे भीम आर्मी भारत एकता मिशन (Bhim Army Bharat Ekta Mission) और आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने आईटीआई में महापंचायत को संबोधित किया. देर रात चली महापंचायत में मध्य प्रदेश सहित देश के अलग-अलग राज्यों से लोग चंद्रशेखर आजाद का भाषण सुनने के लिए पहुंचे थे.
महापंचायत को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि शाजापुर जिले में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के मकान तोड़े जा रहे हैं. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर जबरदस्ती फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं. वर्तमान में सरकार रोजगार की बात नहीं कर रही है. देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार हिंदू-मुस्लिम में ही आम जनता को उलझा रही है. उन्होंने कहा कि शाजापुर जिले के खड़ी निवासी राका का मकान प्रशासन ने तोड़ दिया है. जिसको लेकर भीम आर्मी की ओर से आंदोलन किया जाएगा और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा.
मंदिर-मस्जिद में लगी है सरकार: चंद्रशेखर आजाद
उन्होंने कहा कि सरकार सभी बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है. यह भारत है. बहुत बड़ा इतिहास है. सरकार बिजली, पानी, रोटी, मकान और रोजगार पर ध्यान नहीं दे रही है. वह मंदिर-मस्जिद में लगी है. सरकार सिर्फ हिंदू-मुस्लमान में उलझा कर रखना चाहती है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "शाजापुर में जल्द बड़ा आंदोलन किया जाएगा. हमारे कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय किया जा रहा है." देर रात तक चली महापंचायत में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और उनके समर्थक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
MP Corona News: मध्य प्रदेश में फिर डराने लगा कोरोना, जानिए कहां से आ रहे सबसे ज्यादा मामले