Shajapur News: मध्य प्रदेश के शाजापुर में तीन मासूम छात्रों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है. शनिवार से ही तीनों छात्र लापता थे. आज सुबह तालाब में तलाशी के दौरान एक के बाद शव मिले. इस घटना की खबर फैलने के बाद गांव में मातम छा गया है. कालापीपल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भूरिया खजुरिया में रहने वाला नैतिक अपने मित्र अभिषेक पिता अमर सिंह और अभिषेक पिता आत्माराम के साथ शनिवार को स्कूल से घर लौटने के बाद से ही लापता था. इसके बाद ग्रामीणों ने आसपास के इलाके में तीनों छात्रों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला.
तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
आज सुबह छात्रों के कपड़े और चप्पल गांव के समीप तालाब किनारे मिले. इसके बाद उनकी गोताखोरों की मदद से तालाब में तलाशी की गई. इस दौरान एक के बाद एक तीनों के शव तालाब से निकाले गए. तीन बच्चों के शव बरामद होने की खबर से भूरिया खजुरिया ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शोक की लहर है. बताया जाता है कि तीनों छात्र आपस में अच्छे दोस्त थे और तीनों अक्सर साथ में खेलने के लिए जाते थे. तीनों छात्रों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है.
कालापीपल पुलिस ने बताया कि इस मामले में मामला कायम कर जांच शुरू कर दी गई है. ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि तीनों छात्र एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पानी में डूब गए. हालांकि घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है. दर्दनाक हादसे के बाद भूरिया खजुरिया गांव में लोगों की भीड़ बढ़ रही है.