Shajapur-Sehore Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार की शाम शाजापुर-सीहोर (Shajapur-Sehore) जिले के बीच निकली पार्वती नदी (Parvati River) में नहाते समय युवक की डूबने से मौत हो गई. शाजापुर और सीहोर की एनडीआरएफ (NDRF) की 2 टीमें करीब 4 घंटे रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद लगभग पांच सौ मीटर दूर युवक का शव तलाश की. इसके बाद युवक के शव को परिजन बाइक पर रखकर गांव ले गए. इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


बताया जा रहा है कि ग्राम चायनी ढाबला जोड़ का रहने वाला 26 साल का हासिम खान पिता मोबिन खान नाम का युवक अपने दोस्त के साथ पार्वती नदी में नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी चले जाने के कारण हासिम खान की पार्वती नदी डूब जाने से मौत हो गई. युवक का शव एनडीआरएफ ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था. शव को गांव ले जाने के लिए परिजन काफी देर तक यहां से वहां भटकते रहे, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद शव वाहन या एम्बुलेंस नहीं आ सकी. इसके बाद परिजन बाइक पर शव को रखकर गांव ले गए.



ये भी पढ़ें- MP News: अब फिर से बहुरेंगे बुधनी के खिलौना कारीगरों के दिन, भोपाल, नर्मदापुरम रेलवे स्टेशनों पर सरकार लगाएगी स्टॉल


इससे पहले भी वायरल हुए हैं वीडियो


ऐसे में मध्य प्रदेश में बारिश के दौरान शिवराज सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम पर सवाल खड़े होते हुए दिखाई दे रहे हैं. लगातार कई जिलों से इस तरह के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं कि शव वाहन नहीं है. कोई बाइक तो कोई हाथ ठेले या कोई कंधों पर शव को ले जा रहा है. इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद से मध्य प्रदेश सरकार और प्रशासन को लगातार कांग्रेस आड़े हाथों ले रही है.


एसडीएम बोले- परिजन खुद ही शव को बाइक पर लेकर चल गए


वहीं शुक्रवार को कालापीपल तहसील क्षेत्र में बाइक पर शव ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. शाजापुर एसडीएम सत्येंद्र सिंह को मीडिया के सामने आकर बोलना पड़ा कि ऐसा कुछ नहीं था. शव वाहन थे, लेकिन परिजन खुद ही शव को बाइक पर लेकर चल गए, उस समय ऐसी स्थिति थी कि उनसे बात नहीं कर सकते थे. वहीं जब उन्होंने परिजनों से बातचीत की तो उनका कहना था कि मानसिक स्थिति खराब थी, इसलिए हम शव को ले आए थे.


ये भी पढ़ें- MP Teacher News: इस तारीख को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र और ट्रेनिंग देंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान, मीडिया से दूर रहने के निर्देश