Shajapur News: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है. फिल्मी स्टाइल में शराब माफिया शराब की तस्करी कर रहे थे लेकिन उनकी यह स्टाइल काम नहीं आ पाई और मक्सी पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
दरअसल, पूरा मामला यह है कि एलपीजी गैस टैंकर आगरा मुंबई नेशनल हाईवे से गुजर रहा था. मक्सी पुलिस के मुखबिर द्वारा सूचना मिली एलपीजी गैस टैंकर में गैस नहीं शराब की पेटी जा रही हैं. मक्सी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद दल बल के साथ नेशनल हाईवे आगरा मुंबई पर खड़े होकर एलपीजी गैस टैंकर को पीछा करते हुए पकड़ लिया. शुरुआत में टैंकर को रुकवा कर ड्राइवर से पूछ रहे थे कि कहां से ला रहे हो, ड्राइवर का जवाब था एलपीजी गैस भरकर आगरा ले जा रहा हूं. लेकिन जब मौके पर टैंकर का ढक्कन खोल कर तलाशी ली तो देखकर दंग रह गए.
टैंकर के अंदर मिलीं शराब की बोतलें
टैंकर के अंदर शराब की बोतलों से भरी पेटियां मिली. पुलिस के अनुसार टैंकर के अंदर से अलग अलग ब्रांड की कुल एक हजार पेटियां मिली, जिसकी कीमत एक करोड़ 19 लाख 4 हजार आंकी हुई है. पुलिस ने अब तक यह खुलासा नहीं किया कि शराब तस्कर यह शराब कहां से कहां ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर निवासी टैंकर चालक जालाराम को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
टैंकर अंग्रेजी शराब से भरा होने से रात 2:00 बजे से सुबह 7:30 बजे तक चली कार्रवाई में खाली हो पाया. ऑल सीजंस अंग्रेजी शराब की कुल 320 पेटी, प्रत्येक पेटी में 12 बोतल कीमत 40 लाख 70 हजार 400, मेकडावल्स नंबर वन की कुल 680 पेटियां. प्रत्येक एक पेटी में 12 बोतल, जिसका मूल्य 78,33,600 रुपये था. मक्सी टीआई ने बताया कि आरोपी चालक से शराब रखने और लाने ले जाने का वैध लाइसेंस परमिट के दस्तावेज नहीं थे. पुलिस और आगे की जांच कर रही है और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: जानें क्या है कमलनाथ-शिवराज की मुलाकात के वीडियो और दिग्विजय सिंह के धरने का कनेक्शन
Ratlam Crime: गोली चलाने वाले बदमाशों के खिलाफ एसपी का सिंघम अंदाज, बदमाशों के घर पर चली जेसीबी