Indore Shamshera Promotion: इंदौर में हुआ फिल्म 'शमशेरा' का प्रमोशन, संजय दत्त बोले- भोले बाबा का हूं भक्त, इसलिए...
Indore News: शुक्रवार की शाम फिल्म 'शमशेरा' के प्रमोशन के लिए अभिनेता संजय दत्त, रणबीर कपूर के साथ-साथ अभिनेत्री वाणी कपूर और डायरेक्टर करण मल्होत्रा मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे थे.
Film 'Shamshera' Promotion in Indore: मिनी मुंबई (Mumbai) कहे जाने वाले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) के प्रमोशन के लिए अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ-साथ अभिनेत्री वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और डायरेक्टर करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) पहुंचे. इन्हें देखने के लिए इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर पहले से ही भारी संख्या में फैंस जमा हो गए थे. इस दौरान अपने पसंदीदा कलाकारों की झलक देख पाने के लिए फैंस बेताब दिखाई दिए. इस बीच शुक्रवार की रात 8 बजे जब शमशेरा की पूरी टीम एयरपोर्ट पर पहुंची, तब जाकर फैंस उनका दीदार कर सके.
शमशेरा कि पूरी टीम अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंदौर के एमजी रोड स्थित ट्रेजर आइलैंड मॉल पहुंची. जहां उन्हें शहर की जनता के बीच जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करना था. यहां भी पहले से ही कलाकारों को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में फैंस मौजूद थे. सभी कलाकरों में संजय दत्त को देखने का क्रेज लोगों में ज्यादा दिखाई दिया. वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए संजय दत्त ने कहा, "इस फिल्म में मेरा किरदार नेगेटिव है. मैंने विलेन का रोल निभाया है."
संजय दत्त बोले- मैं गिर-गिर कर उठा हूं
उन्होंने आगे कहा, "जब-जब मैंने नेगेटिव रोल किया है तो वह फिल्म जरूर हिट हुई है और इसका पूरा श्रेय डायरेक्टर को जाता है, क्योंकि वे मुझसे काम करवाते हैं और मैं भी समर्पित होकर उस काम को करता हूं. जिंदगी के सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. कई बार मैं गिर-गिर कर उठा हूं. कई बार टूट कर बना हूं. पूरे सफर में मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरे माता-पिता रहे हैं. भोले बाबा का भक्त हूं, इसलिए सब तकलीफ से बाहर निकलकर फिर खड़ा हुआ हूं."
ये भी पढ़ें- Jabalpur Mayor Election: जबलपुर में दिलचस्प हुआ मेयर इलेक्शन, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने उतारे करोड़पति उम्मीदवार
संजू बाबा बेमिसाल हैं: रणबीर कपूर
दूसरी तरफ रणबीर कपूर ने फिल्म शमशेरा के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि इसमें वह डबल रोल की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें वह बाप-बेटे के रोल में नजर आएंगे. संजय दत्त के साथ काम करने को लेकर रणबीर कपूर ने कहा, "मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे संजू बाबा के साथ काम करने का मौका मिला है. बचपन से ही मैं संजय दत्त का फैन रहा हूं. घर में उनका फोटो लगा रखा था. उनके बायोपिक में काम करने का मौका मिला. बाबा बेमिसाल हैं. उनके लिए जो फैंस के दिलों में मोहब्बत है और आज भी ऐसी दीवानगी किसी दूसरे हीरो के लिए नहीं देखी."
पहले 2019 में रिलीज होना थी फिल्म 'शमशेरा'
आपको बता दें कि इस दौरान फिल्म शमशेरा का टीजर भी रिलीज किया गया. फिल्म में संजय दत्त ने विलेन का और अभिनेता रणबीर कपूर ने डाकू का किरदार निभाया है. यह फिल्म पहले 2019 में बड़े पर्दे पर रिलीज होना थी. फिर 2021 में भी कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज टल गई थी, अब जुलाई 2022 में तीन भाषाओं में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें- MP Panchayat Chunav 2022: एमपी में 8 साल बाद पंचायत चुनाव के लिए हो रही वोटिंग, सीहोर में लोगों में दिख रहा उत्साह