Jabalpur News: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया विवादित बयान, कहा- मुसलमानों को चले जाना चाहिए पाकिस्तान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में पट्टाभिषेक के बाद शंकराचार्यों स्वामी सदानंद सरस्वती और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का जबलपुर में नगर शोभायात्रा निकाला गया. इस दौरान अधिक संख्या लोग मौजूद रहे.
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भारत-पाकिस्तान के विभाजन पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने जबलपुर में कहा कि भारत का विभाजन निरस्त होना चाहिए. अगर विभाजन स्वीकार करना है तो मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि 75 साल पहले मुसलमानों ने धर्म के आधार पर पाकिस्तान ले लिया था, लेकिन बहुत से मुसलमान भारत में रह गए. आज हमसे टूटकर बना देश ही हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है. यदि विभाजन असफल हुआ है तो उसे रद्द कर देना चाहिए. अगर विभाजन रद्द नहीं होता है तो मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
जबलपुर में निकाली गई शोभायात्रा
शंकरचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि विभाजन के बाद यह स्थिति हो गई है कि हमें हमारे तीर्थ स्थलों में जाने के लिए वीजा लेना पड़ता है. हमारे शक्ति स्थल पाकिस्तान और बांग्लादेश में है. विभाजन का मकसद हल नहीं हो सका. सरकार की बात छोड़िए, भारत-पाकिस्तान के लोग भी एक-दूसरे के दुश्मन बनें है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का जबलपुर में रविवार को नागरिक धर्म अभिनंदन किया गया. इस दौरान नगर शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में आम भक्तों के साथ बीजेपी-कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों के सांसद, विधायक और अन्य नेता शामिल थे.
Bhopal News: भोपाल के ईटखेड़ी में लगेगा आलमी तब्लीगी इज्तिमा, 18 नवंबर से होगी शुरुआत
ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के उत्तराधिकारी के रूप में नव प्रतिष्ठित शंकराचार्य द्वय श्री द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और श्री ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के प्रथम जबलपुर आगमन पर रविवार को संस्कारधानी में उनका अभिनंदन किया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया. इस दौरान संस्कारधानी धर्ममयी नजर आई. दमोहनाका से शंकराचार्य द्वय रथ पर सवार होकर निकले, जिनका छोटा फुहारा, मिलौनीगंज, कोतवाली, ओमती, सराफा, बड़ा फुहारा, गंजीपुरा चौक, सुपर मार्केट,मालवीय चौक पर अभिनंदन किया गया. इस दौरान आरती उतारकर आतिशबाजी की गई.