Shardiya Navratri 2022 Maa Durga Statue: कोरोना महामारी के दो साल बाद शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से प्रारंभ होने जा रही है. शहर-शहर गांव-गांव में तैयारी शुरू हो गई है. प्राचीन देवी मंदिरों में रंगरोगन किया जा रहा है. वहीं शहरों में सार्वजनिक पंडालों में भी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की तैयारी चल रही है. वहीं मूर्तिकार भी देवी की मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) में 300 जगह से अधिक स्थानों पर इस बार छोटी-बड़ी देवी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. इसके लिए पंडाल सजाए जा रहे हैं. क्योंकि दो साल से लोग कोरोना माहमारी के चलते सार्वजनिक उत्साह धूमधाम से नहीं मना पाए थे. 


दो साल के बाद मूर्तिकार खुश  
मूर्तिकार बनाने वाली मनीषा बताती है कि इस बार महंगाई का असर बहुत है. मूर्ति बनाने के लिए सामग्री के दाम 20 से 30 रुपये तक बढ़ गए हैं. इस हिसाब से जो 6 फीट की प्रतिमा 2021 में 10 हजार रुपये में मिल रही थी वह अब 13 हजार रुपये तक मिलेगी. वहीं मिट्टी के रंग सहित सामग्री के दाम भी बढ़ते जा रहें हैं.


बढ़ें मूर्तियों के दाम
मनीषा दीदी बताती है कि मूर्ति बनाने में विशेष किस्म के बांस का प्रयोग किया जाता है. इसके दाम 20% तक बढ़ गए हैं वहीं मिट्टी भी महंगी हो गई है. मूर्ति कारों के अनुसार पिछले साल 6 फीट की मूर्ति की प्रतिमा को बनाने में 4 से 5 हजार की लागत आती थी. वहीं इस बार उसी साइज की प्रतिमा को बनाने में सात हजार रुपये तक की लागत आ रही है. पहले यह प्रतिमा 10 हजार रुपये बिकती थी जो अब 13 हजार में बिक रही है. दरअसल इस बार महंगाई का असर दिखाई दे रहा है.


पूजन साम्रगी के दामों में बढ़ोतरी
इसके अलावा हाल की सामग्रियों के दाम भी डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं. पूजन सामग्री के दामों में भी वृद्धि हुई है. वहीं यह सब झांकी समितियों की जेब पर बोझ डालेगा. किराना व्यवसाई सुनील जैन और बृजमोहन वर्मा ने बताया कि पूजन में लगने वाले जौ, काला तिल और ड्रायफुट के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. वहीं नौ दिन तक ज्यौत जलाने में लगने वाले तेल के दाम भी बढ़ गए है.



ये भी पढ़ेंः
MP News: मासूमों से रेप के 92 फीसदी मामलों में रिश्तेदार या परिचित शामिल, CM शिवराज ने की ये मांग


Cheetah in KNP: कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों के आने से अब लोगों को है सता रहा है इस बात का डर, जमीन की कीमतें आसमान पर पहुंचीं