MP Navaratri 2022: 26 सिंतबर से नवरात्री (Navaratri) पर्व बड़े धूमधाम से कोरोना महामारी के 2 साल के बाद शुरू होने जा रहा. कोरोना (Corona) महामारी के चलते 2 साल से नवरात्रि पर्व पर जो चहल पहल हुआ करती थी वह बंद थी क्योंकि झांकियां भी नहीं लगती थी. हालांकि अब कोरोना महामारी खत्म होने के बाद नवरात्रि पर्व को लेकर अभी से लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले के सलकनपुर में नवरात्री में विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है. मां विजयासन धाम सलकनपुर में शारदीय नवरात्री पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने संबंध में सलकनपुर में आज 8 सितंबर गुरुवार को बैठक आयोजित की गई.


बैठक में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने सलकनपुर में बेहतर व्यवस्थाएं समय से पहले करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो और सुविधाजनक ढंग से पूजा-अर्चना कर सकें. बैठक में सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए.


कलेक्टर ने ये निर्देश दिये


कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने पार्किंग, जल, साफ-सफाई, पर्याप्त बिजली व्यवस्था के निर्देश दिए. इसके अलावा प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, कंडम वाहन और गैस से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ हेल्थ कैंप लगाने के लिए भी कहा. कलेक्टर ने बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन और निर्गम की उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्युटी लगाने के निर्देश दिए. कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एस पी मयंक अवस्थी सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया.


पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था


नवरात्र में पेयजल के लिए पानी के पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. साथ ही चलित शौचालय भी स्थापित किए जाएंगे. सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. नवरात्र में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में हेल्थ कैंप लगाया जाएगा. हेल्थ कैम्प में आवश्यक दवाएं और एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी. आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा के लिए डॉक्टर सहित पूरी टीम उपलब्ध रहेंगी.


कलेक्टर और एसपी ने आवंली घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान आंवलीघाट में जिला सेनानी, होमगार्ड, वोटर बोर्ड लगाना, आंवलीघाट पार्किंग स्थल, गोताखोर, पुलिस जवान तैनात करने और बेरीकेड लगाने के निर्देश दिए. पितृमोक्ष और भूतडी अमावस्या पर बड़ी संख्या में स्नान के लिए आसपास से लोग आते हैं और यहां मेला भी लगता है. कलेक्टर ने स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और सलकनपुर देवी धाम आने वाले श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि कचरा निर्धारित स्थल पर लगे डस्टबिन में ही डालें. साथ ही सलकनपुर ट्रस्ट और जिला प्रशासन सलकनपुर में आने वाले श्रद्धालुओं से व्यवस्था को बनाने के लिए निर्देशों का पालन करने की अपील की.


Jabalpur News: जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु के घर और दफ्तर पर EOW की दबिश, करोड़ो के घपले का आरोप


Jabalpur Blood Donation: जबलपुर ने बनाया एक दिन में सबसे ज्यादा रक्तदान का रिकॉर्ड, शाजापुर को पीछे छोड़ा