MP Lok Sabha Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार कांग्रेस में सेंध लगाती जा रही है. बीजेपी ने अब कांग्रेस के एक ऐसा नेता को तोड़ लिया है, जिसने बीजेपी के गढ़ को ढहाने का काम किया था. हम बात कर रहे हैं विदिशा संसदीय क्षेत्र की. विदिशा संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक शंशाक भार्गव ने आज कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया है. 


बता दें विदिशा संसदीय सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को विदिशा संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. इधर इस बीच में बीजेपी ने कांग्रेस में सेंध लगा दी है. 






चार में से तीन बार चुनाव हारे शशांक भार्गव
विदिशा के पूर्व विधायक शशांक भार्गव ने आज कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा ज्वाइन कर ली है. शशांक कुल चार बार चुनाव लड़े, जिसमें से तीन बार हारे और एक बार जीते. बता दें विधानसभा चुनाव में शशांक भार्गव कांग्रेस के टिकट से चार बार चुनाव लड़े. हालांकि उन्हें इस दौरान तीन बार हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक बार वे चुनाव जीते. 


शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी लड़ चुके हैं चुनाव
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में शशांक भार्गव ने बीजेपी के मुकेश टंडन को महज 14 वोटों से चुनाव हराया था. इसके अलावा भार्गव पूर्व सीएम शिवराज के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं. सीएम मोहन यादव के समक्ष सदस्यता ग्रहण कांग्रेस नेता शशांक भार्गव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.


यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस के 57 नेता BJP में गए लेकिन केवल सात ही...', जीतू पटवारी ने क्यों कही ये बात?