श्योपुर में नाव पलटने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत, मृतक के परिजनों को मिलेगी 4 लाख की सहायता
Sheopur Boat Accident News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में सीप नदी में नाव पलटने से कई लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर शोक व्यक्त आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
Sheopur Boat Accident Update: मध्य प्रदेश के श्योपुर के सीप नदी हुए नाव दुर्घटना में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस भीषण घटना के बाद से बड़ौदा और विजयपुर गांव में शोक का माहौल है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद शनिवार (1 जून) की शाम किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला, खाना नहीं बना.
इस घटना में एक महिला समेत 4 लोगों ने तैरकर नदी पार अपनी जान बचाई. इसमें महिला कल्लो बाई भी शामिल है. कल्लो बाई को तैराकी आती है, जिससे उन्होंने तैरकर नदी पार कर जान बचाई. इस घटना के बाद आज मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह श्योपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.
नाव पलटने से हुए ये हादसा
बता दें, श्योपुर की सीप नदी में शनिवार की शाम 4 बजे यात्रियों से भरी नाव पलटकर डूब गई. इस हादसे में 3 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई. इनमें चार लोग एक ही परिवार के थे. हादसा श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव में हुआ.
चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को निकाल लिया गया है. सभी मृतक बड़ौदा और विजयपुर गांव के रहने वाले थे. इस घटना के बाद दोनों ही गांव में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे के दौरान चार लोग अपनी जान बचाने में सफल रहे, जिसमें महिला कल्लो बाई के अलावा रामवतार, हनुमान और पवन शामिल हैं.
हादसे में इन्होंने गंवाई जान
- परशुराम पुत्र सूरजमल उम्र 25 वर्ष.
- आरती पुत्री कान्हाराम, उम्र 16 साल.
- लाली पुत्री रामअवतार, उम्र 15 साल.
- भूपेन्द्र पुत्र रामअवतार, उम्र 4 साल.
- श्याम पुत्र परशुराम, उम्र 10 साल.
- रविन्द्र पुत्र परशुराम, उम्र 8 साल.
- परवंता पत्नी परशुराम माली विजयपुर शामिल हैं.
आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन
हादसे के बाद आज रविवार (2 जून) को प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह श्योपुर पहुंचे. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले 7 लोगों के परिजनों से मुलाकात कर घटना को लेकर दुख जताया.
उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हालांकि यह राशि घटना की भरपाई नहीं कर सकती है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को गले लगाकर उन्हें सांत्वना दी.
सीएम मोहन यादव ने पर जताया दुख
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी घटना पर दुख जताया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया संदेश में लिखा, "श्योपुर की सीप नदी में नाव पलटने से हुई दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन से अत्यधिक पीड़ा हुई है."
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "हादसे के तत्काल बाद मौके पर कलेक्टर और एसपी पहुंच गए. इसके अलावा सरकार की ओर से मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं. एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई, लेकिन दुर्भाग्य से 7 लोगों को नहीं बचाया जा सका."
सीएम मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि "दुख की इस घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है. शासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं."
ये भी पढ़ें: नौतपा के आखिरी दिन मौसम ने बदला रंग, MP के 21 जिलों में आंधी-बारिश के आसार, जानें पूरा हाल