MP News: दूध में मिलावट करते रंगे हाथ पकड़ा गया दूधिया, कलेक्टर ने वायरल कर दी फोटो, दी ये हिदायत
MP News: धिया को ऐसा करते देख कलेक्टर ने उसे रोका और मिलावट न करने की हिदायत दी. उन्होंने दूधिया को समझाया और फिर जाने दिया. कलेक्टर के इस एक्शन से हलचल मच गई.
Sheopur News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में कलेक्टर संजय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जो चर्चा का विषय बन गई. कलेक्टर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, जब उन्होंने देखा कि एक दूधिया लोगों के घर दूध ले जाने से पहले नदी के पास खड़ा होकर उसमें मिलावट कर रहा है. मिलावट के लिए वह नदी से ही पानी लेकर दूध के कंटेनर में डाल रहा है. ये तस्वीर खुद कलेक्टर ने अपने मोबाइल से ली है .
दरअसल, मामला मंगलवार सुबह का है. श्योपुर से सटे ढेंगदा बस्ती के पास मोरडोंगरी नदी के किनारे एक व्यक्ति दूध में पानी डालकर मिलावट कर रहा था. कलेक्टर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ये तस्वीर पोस्ट की गई और कैप्शन में लिखा, 'कलेक्टर श्री संजय कुमार आज जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो ढेगदा पुलिया पर उन्हें एक दूधिया ढेगदा नदी से पानी लाकर दूध में मिलाते हुए देखा गया, जिस पर उन्होंने दूधिया को हिदायत दी कि सेवा करने के इस कार्य में इस प्रकार का गलत काम ना करें, इससे ईश्वर नाराज होता है.'
जनता ने की मिलावट के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जानकारी के अनुसार, दूधिया को ऐसा करते देख कलेक्टर ने उसे रोका और मिलावट न करने की हिदायत दी. उन्होंने दूधिया को समझाया और फिर जाने दिया. कलेक्टर के इस एक्शन से हलचल मच गई और बाकी मिलावटखोर दूधिया भी सतर्क हो गए. अब कलेक्टर के ट्विटर पोस्ट पर कई तरीके के रिएक्शन आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस पर एक्शन लिया जाना चाहिए.
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी जुलाई में ही कलेक्टर ने एक दूधवाले को रोक कर उससे सवाल किया था कि दूध में कितनी मिलावट करते हो? इसपर दूधिया ने जवाब तो नहीं दिया, उल्टा बाइक लेकर भाग गया. अब एक बार फिर उन्होंने दूध में मिलावट की हरकत रंगे हाथ पकड़ी.
यह भी पढ़ें: Amit Shah in MP: 15 दिन पहले BJP नेताओं को दिया था होमवर्क, चेक करने दोबारा मध्य प्रदेश आ रहे अमित शाह, यह है प्लान