MP News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क (Sheopur Kuno National Park) से बड़ी खबर सामने आयी है. बीते एक साल से बाड़े में बंद चीते फिर आजाद होंगे. मानसून की विदाई के साथ चीतों को जंगल में छोड़ा जायेगा. कूनो नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि 25 चीतों में 13 वयस्क और 12 शावक हैं. चीतों की लगातार मौत के बाद एक साल पहले प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया था. फैसले के तहत चीते बाड़े में बंद कर दिये गये थे.


अब एक बार फिर खुले जंगल में आजाद कर दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि बारिश का सीजन खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है. मानसून के बाद चीतों को जंगल में छोड़ दिया जायेगा. सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा के अनुसार चीते अलग-अलग चरणों में बाड़े से आजाद होंगे. मादा चीतों और शावकों को दिसंबर के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा. बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में 17 शावक पैदा हुए. पांच शावकों की मौत हो चुकी है और 12 जीवित बचे हैं. 


चीता प्रोजेक्ट पर एक नजर
चीता प्रोजेक्ट के तहत भारत में चीतों को लाने का सिलसिला शुरू हुआ था. 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में 5 मादा और 3 नर शामिल थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा था. एक बार फिर फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से चीते भारत लाये गये.


भारत आने के बाद 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया. विदेश से लाये गये चीतों में कई की मौत हो चुकी है. कई शावकों ने भी दम तोड़ दिया. अब कूनो नेशनल पार्क में कुल 25 चीते बचे हैं.


चीतों में से 13 वयस्क और 12 शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं. प्रबंधन चीतों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहा है. सीसीएफ उत्तम कुमार ने बताया है कि कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में बंद 25 चीतों का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है. 


ये भी पढ़ें-


मध्य प्रदेश में RSS-VHP अब धर्मांतरण और लव जिहाद रोकने के लिए चलाएंगे अभियान, रोडमैप तैयार