PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर जो भी करते है, वो बेहद खास होता है. इसमें अक्सर कोई बड़ा संदेश छिपा होता है. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी अमूमन अपना जन्मदिन गुजरात (Gujarat) में मनाते रहे हैं लेकिन इस बार 17 सितंबर शनिवार को वे अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश में होंगे और एक एतिहासिक घटना के गवाह बनेंगे. पीएम मोदी सुबह पौने ग्यारह बजे श्योपुर (Sheopur) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में देश में 70 साल बाद चीता (Cheetah) की वापसी करवाएंगे. वे एमपी में करीब तीन घंटे रहेंगे.
चीतों को छोड़ेंगे क्वारंटाइन बाड़े में
बता दे कि अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक चीता परियोजना (CHEETAH PROJECT) का शुभारंभ करने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्योपुर जिले के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क आ रहे हैं. पार्क के अंदर बनाये विशेष मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10:45 बजे तीन बाक्स खोलकर आठ चीतों को क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ेंगे. वे आधा घंटा पार्क में रहेंगे और इस दौरान चीता मित्र दल के सदस्यों से बात करेंगे. कूनो पार्क में चीतों को छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री पास के पालपुर गेस्ट हाउस में फॉरेस्ट गार्ड्स और करीब 150 चीता मित्रों से मुलाकात करने वाले हैं.
MP Rain: एमपी में मुसीबत और बढ़ाएगी बारिश, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कौशल केंद्रों का करेंगे उद्घाटन
इसके बाद पीएम दोपहर 12 बजे कराहल तहसील मुख्यालय पर आयोजित महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में शामिल होंगे. यहां प्रधानमंत्री 'प्रधानमंत्री कौशल विकास' योजना के तहत चार कौशल केंद्रों का उद्घाटन भी करेंगे, जो विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के लिए काम करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई अन्य मंत्री और नेता शामिल होंगे.
बारिश की भी है संभावना
हालांकि, कहा जा रहा है कि शनिवार 17 सितंबर को श्योपुर जिले खासकर कूनो नेशनल पार्क में बारिश की संभावना है. इसी वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में कूनो राष्ट्रीय उद्यान और कराहल में स्व-सहायता समूह के सदस्यों के सम्मेलन की तैयारियां वर्षा की संभावना को देखते हुए करने के निर्देश आला अधिकारियों को दिये है.
क्या बोले सीएम शिवराज?
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा की संभावना बनी हुई है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर इसे देखते हुए ही तैयारियां की जाएं. इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. सम्मेलन में आने वालों के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए. कराहल में स्व-सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी को व्यवस्थित रूप दें.