विजयपुर सीट पर उप-चुनाव को लेकर विधायक बोले, 'कांग्रेस हारी तो मुंह काला कराएंगे'
MP Bye Election: विजयपुर उपचुनाव को लेकर श्योपुर विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि मुझे भरोसा है कि कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. यहां 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.
![विजयपुर सीट पर उप-चुनाव को लेकर विधायक बोले, 'कांग्रेस हारी तो मुंह काला कराएंगे' Sheopur MLA Babu Jandel on By election on Budhni and Vijaypur assembly seats ann विजयपुर सीट पर उप-चुनाव को लेकर विधायक बोले, 'कांग्रेस हारी तो मुंह काला कराएंगे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/17/ba9608524f1bc7a321e7a40d1c22de1d1729154542079694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर सीट पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद घमासान मचना शुरू हो गया है. इस बीच श्योपुर से कांग्रेस विधायक ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भरे मंच से कहा कि विजयपुर सीट पर यदि कांग्रेस हारी तो वह अपना मुंह काला करेंगे और रैली भी निकालेंगे.
बता दें महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के साथ ही मध्य प्रदेश की दो सीटों पर भी उपचुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी हो जाएगी.
30 अक्टूबर तक ले सकते हैं उम्मीदवार नाम वापस
25 अक्टूबर को नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है, जबकि 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. 13 नवंबर को बुधनी और विजयपुर में वोटिंग होगी. वहीं 23 नवंबर को रिजल्ट आएंगे.
'मुंह काला करेंगे'
विजयपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा, ''यदि विजयपुर में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव हारते हैं तो मैं मुंडन कराने के साथ ही अपना मुंह काला करा लूंगा. इसके साथ ही वह रैली भी निकालेंगे.'' विधायक बाबू जंडेल ने वन मंत्री रामनिवास रावत को भगोड़ा भी बताया. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं.
बुधनी-विजयपुर में उपचुनाव
बता दें बुधनी विधानसभा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विधायक थे, लेकिन हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी आलाकमान ने उन्हें विदिशा संसदीय सीट से चुनाव लड़ा दिया और अब वे केन्द्र में कृषि मंत्री हैं. इसी के चलते यहां उपचुनाव हो रहे हैं.
जबकि विजयपुर सीट से कांग्रेस विधायक रहे रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था. वर्तमान में वह मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री है, जिसके चलते अब वहां उपचुनाव की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता केके मिश्रा का बीजेपी पर आरोप, 'एड्स नियंत्रण शिविर में हिस्सा लेने आए लोगों को बनाया सदस्य'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)