Sheopur News: नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से 2 को 50 दिन बाद बाड़े बाड़े में छोड़ा गया. टास्क फोर्स समिति के सदस्यों ने शनिवार शाम को लंबे मंथन के बाद उन्हें रिलीज किया. बाकी 6 चीतों को आगामी दिनों में चरण बद्ध तरीके से छोड़ा जाएगा. बताया जा रहा है कि रविवार, 6 नवंबर को 8 में से 2 चीतों को क्वारंटीन के बाद बड़े बाड़े छोड़ा गया, जहां हिरण, चीतल सहित अन्य जानवर भी मौजूद हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी
नामीबिया के 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़े जाने की खबर पर पीएम मोदी ने खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बढ़िया खबर! मुझे बताया गया है कि अनिवार्य क्वारंटाइन के बाद 2 चीतों को कूनो से एक बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. अन्य को भी जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा. मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि सभी चीते स्वस्थ हैं, सक्रिय हैं और अच्छी तरह से तालमेल बिठा रहे हैं."
वन मंत्री ने जताई नाराजगी
हालांकि, इस बात पर पर वन मंत्री विजय शाह नाराज़ नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि उनसे जो तारीख़ तय की गई थी, अधिकारियों ने उससे पहले ही चीतों को अपने रिस्क पर छोड़ दिया है. ऐसे में अगर कोई समस्या आती है तो जवाबदेही अधिकारियों की होगी.
बीती शनिवार शाम 7.00 बजे दोनों चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया. बाकी 6 को भी जल्दी ही बारी-बारी से रिलीज़ कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि चीता टास्क फोर्स के सदस्यों ने वन्यजीव विशेषज्ञों के साथ मिलकर दिनभर मंथन किया और फिर चीतों को रिलीज करने का फैसला लिया है. हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि बड़े बाड़े में मौजूद एक तेंदु भी बाड़े से बाहर जंगल में चला गया है.
यह भी पढ़ें: Indore News: कार में जबरन बैठाने का वीडियो वायरल, थाने पहुंची लड़की ने मीडिया कर्मी को मारा थप्पड़