WATCH: बरसात के मौसम में कीचड़ में दंडवत परिक्रमा कर जताया विरोध, आखिर क्या चाहती है ये महिला?
Sheopur Viral Video: प्रदेश के श्योपुर से एक महिला के विरोध जताने का तरीका चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनके इस विरोध के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया.
MP News Today: मध्य प्रदेश के श्योपुर में विरोध जताने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने सड़क और नाली बनवाने की अधिकारियों से गुहार लगाई. जब महिला की मांग पर सुनवाई नहीं हुई और उसे आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला तो सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कीचड़ में दंडवत परिक्रमा किया.
महिला कीचड़ में दंडवत परिक्रमा करने को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि अब यह आखिरी प्रयास था जो कर लिया गया है. महिला के विरोध के इस अनूठे अंदाज की हर तरफ चर्चा हो रही है.
शिकायत पर मिला आश्वासन
श्योपुर के कराहल ब्लॉक के अचार वाला इलाके में सड़क और नाली की समस्या से लोग लंबे समय से जूझ रहे हैं. यह इलाका आदिवासी बाहुल्य बताया जाता है. इस इलाके में रहने वाले लोगों ने पंचायत के माध्यम से कई बार सड़क और नाली को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मांग की, इसके समस्या के निदान को लेकर उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला.
सड़क बनवाने के लिए दंडवत प्रणाम pic.twitter.com/xfjUN8e3uI
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) September 16, 2024
कीचड़ से सनी रोड से गुजरी महिला
इसी के चलते गांव की महिला जानकीबाई ने एक ऐसा कदम उठाया जिसे देखकर लोग अचंभित रह गए. महिला ने गांव की खराब सड़क से पनवाड़ा माता मंदिर तक दंडवत परिक्रमा लगाई. इस दौरान बारिश का मौसम होने की वजह से कीचड़ से सनी रोड से महिला गुजरी.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गांव के ही मंगनीराम ने बताया कि कई सालों से बारिश के मौसम में सड़कों से गुजरना मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों ने इसको लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई. इसी के चलते यह कदम उठाया गया है.
दंडवत परिक्रमा के बाद जागा प्रशासन
एसडीएम संजय जैन का कहना है कि उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली हैं, जहां सड़क और नाली की समस्या को लेकर महिला ने दंडवत परिक्रमा किया है.
उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत के अधिकारियों से बातचीत कर ग्रामीणों की समस्या को शीघ्र ही दूर किया जाएगा. एसडीएम ने कहा कि सड़क और नाली की समस्या को संज्ञान में लिया गया है.
ये भी पढ़ें: MP: सीहोर में बिजली आउटसोर्स कर्मचारी ने वीडियो बना सुपरवाइजर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, फिर लगाई फांसी