भगवान महाकाल के दरबार पहुंचीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, पति राज कुंद्रा के साथ लिया आशीर्वाद
MP News: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. उन्होंने मंदिर परिसर के विकास कार्यों की भी सराहना की.
Shilpa Shetty In MP: भगवान महाकाल के दरबार में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ आशीर्वाद लिया और पूजा-अर्चना कर खुशहाली की दुआ मांगी. शिल्पा शेट्टी के अचानक मंदिर पहुंच जाने की वजह से श्रद्धालु भी अचंभित रह गए.
महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को भोग आरती की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान अचानक हलचल देखने को मिली बाद में पता चला कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंची हैं.
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि अभिनेत्री ने परिवार सहित भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया है. उन्होंने भोग आरती में भी महाकालेश्वर के दर्शन किए. भगवान महाकाल के दरबार में प्रतिदिन होने वाली भोग आरती भी काफी अद्भुत रहती है. इसके दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त महाकालेश्वर के दरबार में पहुंचते हैं.
18 साल बाद भगवान महाकाल का आशीर्वाद मिला
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि उन्हें महाकालेश्वर मंदिर में अद्भुत ऊर्जा मिलती है. वे 18 साल पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद देने के लिए आई थी. इसके बाद एक बार फिर बाबा ने उन्हें आशीर्वाद दिया है. शिल्पा शेट्टी ने यह भी कहा कि उन्हें महाकालेश्वर मंदिर जाकर काफी खुशी मिलती है. यह खुशी उनके चेहरे पर देखी जा सकती है.
महाकालेश्वर के दरबार में तस्वीर पूरी तरह बदली
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अभी कहा कि 18 साल में महाकालेश्वर मंदिर परिसर की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. यहां पर काफी विकास कार्य हुए हैं. मंदिर परिसर को काफी बड़ा कर दिया गया है जो कि काफी अद्भुत और अकल्पनीय है.
इसे भी पढ़ें: Watch: भोपाल में सड़क हादसे के बाद गुस्साई भीड़, महिला थाना प्रभारी को जड़ा थप्पड़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)