MP Elections 2023: 'किसान जोड़ो यात्रा' से हुंकार भरेंगे कक्काजी, जनता तक ले जाएंगे BJP और कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले अब किसानों का संगठन बीजेपी और कांग्रेस के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड बना रहा है. इसके साथ ही एक महायात्रा शुरू करने का भी फैसला किया गया है.
MP Election 2023: प्रदेश में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मी के बीच अब एकबार फिर किसान केंद्र बिंदु में आने वाले हैं. राष्ट्रीय किसान महासंघ एक यात्रा निकलाने जा रही है जिसमें वर्तमान सरकार के 18 साल 6 महीने और कांग्रेस (Congress) के 15 महीने की रिपोर्ट कार्ड किसानों के बीच रखी जाएगी. किसान नेता शिव कुमार शर्मा कक्काजी (Shiv Kumar Sharma Kakkaji) इसी यात्रा की रणनीति बताने निमाड़ पहुंचे हैं. कक्काजी ने खंडवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पहलवानों के प्रदर्शन से लेकर एमएसपी (MSP) पर भी बात की.
खंडवा पहुंचे किसान नेता शिवकुमार शर्मा कक्काजी ने कहा कि 1 अगस्त से 50 वाहन के साथ 'किसान जोड़ो यात्रा' निकाली जाएगी. जिसमें 18 साल 6 महीने का इस सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे. 15 महीने का कांग्रेस का भी रिपोर्ट कार्ड रखेंगे. ये यात्रा 111 दिन की होगी. वोट किसे देना है, ये नहीं कहेंगे. वह जनता को तय करना है. उन्होंने कहा कि एमएसपी में गेहूं पर राशि नहीं बढ़ाने का हम विरोध करते हैं. हमें सम्मान निधि की भीख नहीं, फसल का वाजिब दाम चाहिए.
...तो इसलिए नहीं हो रही बृजभूषण पर कार्रवाई?
कक्काजी ने यहां दिल्ली में महिला पहलवानों के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि पहलवानों के साथ हमारा मोर्चा है. बृजभूषण शरण पर कार्रवाई इसलिए नहीं हो रही है, क्योंकि आडवानीजी की रथ यात्रा में जब मोदीजी उनके सहायक थे, तब बृजभूषण गाड़ी चलाता था, उनके संबंध घनिष्ठ हैं. दिल्ली में हुए किसान आंदोलन पर पांच मुद्दों पर सहमति बनी थी. हल किसी का नहीं हुआ. कक्काजी ने मानव तस्करी का मुद्दा उठाया है और कहा कि एमपी इसमें अव्वल है, 36 हजार आदिवासी बच्चियां गायब हैं. नारी का न सम्मान है और न ही सुरक्षा दी जा रही है.
कभी भारतीय किसान संघ से जुड़े थे कक्काजी
कुछ वर्षों पहले तक कक्का जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन भारतीय किसान संघ से जुड़े थे लेकिन मध्य प्रदेश की तत्कालीन शिवराज सरकार के खिलाफ चलकर उन्होंने रास्ता बदला और कुछ समय बाद उन्होंने नए संगठन राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ का गठन किया. वह कई मौकों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का सार्वजनिक रूप से विरोध भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- MP Politics: कांग्रेस विधायक ने हनुमान जी को बताया आदिवासी, 'लाडली बहना योजना' पर दिया बड़ा बयान