Khargone Violence: खरगोन हिंसा में घायल शिवम शुक्ला इंदौर कै निजी अस्पताल में भर्ती है. मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही है. बेहोशी की हालत में शिवम को इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम शिवम की देखभाल कर रही है. हालांकि शिवम अब तक होश में नहीं आ सका है. तीमारदार के रूप में शिवम शुक्ला का ममेरा भाई नीलेश जोशी मौजूद है. नीलेश जोशी ने बताया कि शिवम घर के बाहर बैठा था. अचानक हंगामे की आवाज आना शुरू हुई.
खरगोन हिंसा पीड़ित की हालत नाजुक
शिवम और परिवार के कुछ समझ पाने से पहले सामने से पत्थर बरसने लगे. पत्थरबाजी में शिवम के सिर पर कई गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में खरगोन अस्पताल के बाद इंदौर रेफर किया गया. शिवम के सिर में क्लोटिंग हो गई थी. डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए क्लोटिंग को बाहर निकाल दिया है मगर अभी भी हालत नाजुक बनी हुई है. नीलेश के मुताबिक घटना के 36 घंटे बीत जाने पर भी शुभम की हालत में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ है.
जिंदगी और मौत के बीच शिवम शुक्ला
अभी कुछ दिन बाद घर में बहन की शादी भी थी. लेकिन शिवम की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से वेंटिलेटर पर है. इसलिए शादी को स्थगित किया जा रहा है. अभी परिवारजनों से बातचीत चल रही है. खरगोन में भी हालात काफी खराब बताए जा रहे हैं. लोग घरों को छोड़कर जा रहे हैं. सरकार को तुरंत दखलअंजादी करना चाहिए और हिंसा के आरोपियों को सजा दी जाए. प्रदेश सरकार की कार्रवाई को घायल के परिवार ने सराहना की है. सीएमएचओ का कहना है कि अभी शिवम मोमेंट नहीं कर रहा है. बस उसके मूमेंट करना शुरू होने का इंतजार है.