Sehore News: सीहोर की शिवानी गौर को मिली मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम की कमान
Sehore News: मध्य प्रदेश की टीम शामिल होने वाली शिवानी गौर और मधु राधव पहले भी इस टीम का हिस्सा रही हैं. दोनों ने कई प्रतियोगिताओं में मध्य प्रदेश की ओर से खेला है. इनके चयन पर लोगों ने खुशी जताई है.
केरल में रविवार से शुरू हुई महिलाओं की नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रही मध्य प्रदेश की टीम में सीहोर की दो बेटियां शामिल हैं. सीहोर के लिए गर्व की बात यह है कि मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम की कप्तानी शहर बेटी शिवानी गौर को मिली है. यह टीम रविवार को अपना पहला मैच उत्तराखंड से खेलेगी.
सीहोर की ललिता सैनी ने ही दिया है प्रशिक्षण
जिला फुटबॉल एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया कि शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि इनको मंच देने और तलाशने का जिम्मा मध्य प्रदेश महिला फुटबॉल टीम की कोच ललिता सैनी ने बखूबी निभाया है. इस वजह से शहर की प्रतिभाओं को प्रदेश ही नहीं देश में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है. उनके विशेष प्रयासों से पिछले दिनों इंदौर में आयोजित चयन शिविर के दौरान शहर की प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी शिवानी गौर और मधु राघव का चयन नेशनल फुटबॉल टीम में हुआ है. मिड हाफ पोजिशन में खेलने वाली शिवानी कई बार मध्य प्रदेश टीम के लिए खेल चुकी हैं.
शिवानी गौर ने अब तक ओडिशा, असम, केरल, तमिलनाडु और उत्तराखंड में नेशनल में उत्तम प्रदर्शन किया है. वहीं मधु राघव ने आधा दर्जन से अधिक बार ओडिशा, गोवा, गुजरात, कर्नाटक तमिलनाडू, केरल और राजस्थान में शानदार प्रदर्शन किया है. यह गौरव का विषय है कि शहर का नाम रोशन करने वाली ललिता सैनी ने लगातार 15 दिन तक इंदौर में मध्य प्रदेश की टीम को प्रशिक्षण दिया. कोच ललिता के नेतृत्व में टीम केरल में रवाना हो गई है.
मध्य प्रदेश टीम की जिम्मेदारी शिवानी गौर को दी गई है. व्यास ने बताया कि मध्य प्रदेश महिला फुटबॉल टीम का पहला मैच रविवार को उत्तराखंड, दूसरा मैच 30 नवंबर को मिजोरम और 2 दिसंबर को तीसरा मैच केरल से खेला जाएगा.