MP News: शिवमय हुई एमपी सरकार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत सभी मंत्रियों ने लगाई महाकाल की डीपी
महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम को शिवराज सरकार बड़े उत्साह या कहें कि दिपावली त्योहार के रूप में मना रही है. मध्य प्रदेश के करीब 20 हजार मंदिरों में दीप सज्जा और भजन कीर्तन होंगे.
![MP News: शिवमय हुई एमपी सरकार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत सभी मंत्रियों ने लगाई महाकाल की डीपी Shivmayi MP government including Chief Minister Shivraj Singh Chouhan all ministers put DP of Mahakal ANN MP News: शिवमय हुई एमपी सरकार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत सभी मंत्रियों ने लगाई महाकाल की डीपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/8794591ceac03fbafa6823b00e8a88f71665137863058129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में 11 अक्टूबर को होने वाले महाकाल लोक के लोकार्पण उत्सव को लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार शिवमय हो गई है. मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित उनके कैबिनेट मंत्रियों ने अपने सोशल अकाउंट की डीपी में महाकाल लोक का लोगो लगा लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 856 करोड़ की लागत से बने महाकाल लोक का लोकार्पण किया जाना है. मध्यप्रदेश सरकार इस आयोजन को एक उत्सव के रूप में मनाने जा रही है.
आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी में महाकाल लोक की डीपी लगा ली है . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रियों सहित आम लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डीपी लगाने की अपील की थी. उनके यह कहते ही मंत्रियों ने भी सोशल एकांउट से डीपी बदलने की मानो होड़ सी मच गई. एक एक कर सभी मंत्रियों ने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी में महाकाल लोक की डीपी लगा ली है. मुख्यमंत्री की अपील का असर आम लोगो पर भी हुआ. आम लोगों ने भी अपनी डीपी बदल दी.
मुख्यमंत्री ने महाकाल लोक को लेकर की थी समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इसी दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार इस महाकाल लोक समारोह में आने वाले संतों का सम्मान करने से लेकर हर घर में दीप जलाने तक की तैयारी कर रही है . उन्होंने अफसरों से कहा था सभी समाजों के प्रमुख और सरपंचों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए. महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम को शिवराज सरकार बड़े उत्साह या कहें कि दिपावली त्योहार के रूप में मना रही है. मध्य प्रदेश के करीब 20 हजार मंदिरों में दीप सज्जा और भजन कीर्तन होंगे. गांव गांव में एलसीडी लगाकर बड़ी स्क्रीन पर उज्जैन महाकाल लोक लोकार्पण का कार्यक्रम लाईव दिखाने की भी तैयारी की जा रही है.
Ujjain News: पीएम मोदी के दौरे से पहले नगर आयुक्त का तबादला, राज्य सरकार ने किया ये दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)