Shivpuri Latest News: मध्य प्रदेश में इन दिनों सामान्य से 18 फीसदी अधिक बारिश हो जाने की वजह से नदी और नाले उफान पर चल रहे हैं. इसी के चलते लोग शॉर्टकट के चक्कर में जान का जोखिम उठा रहे हैं. शिवपुरी में सिंधु नदी के तेज बहाव को पार करने की कोशिश करने के चक्कर में एक महिला नदी में फंस गई. इसके बाद महिला और उसके बेटे के साथ एक अन्य शख्स को ग्रामीणों की मदद से बचाया गया.


शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में बड़ौदा रन्नोद मार्ग पर सिंध नदी उफान पर चल रही है. इस नदी को पार करने के चक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की जान मुसीबत में पड़ गई. कोलारस पुलिस ने बताया कि शिवपुरी में रहने वाले अनुराग दांगी अपनी मां आशा बाई और एक अन्य साथी बृजेश के साथ बाइक से सिंध नदी पर बने पुलिया को पार करने की कोशिश कर रहे थे. 


लोगों को दी जा रही हिदायत
इस दौरान तेज बहाव में बाइक बह गई. इस घटना में आशा बाई पानी में बहने लगी, जिन्हें बचाने के लिए अनुराग और बृजेश नदी में कूद गए. इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने हिम्मत जुटाकर तीनों को बड़ी मुश्किल से नदी से बाहर निकाला. इस घटना का कई लोगों ने वीडियो भी बनाया. पुलिस के मुताबिक लोगों को तेज बारिश के दौरान रपट पार न करने की हिदायत दी जा चुकी है, लेकिन फिर भी कई लोग शॉर्टकट के चक्कर में जोखिम उठा रहे हैं.


रपट के पास बन रहा नया पुल
सिंध नदी की रपट नीचे होने की वजह से बारिश के दिनों में आसपास के गांवों का संपर्क टूट जाता है. इसी के चलते रपट के पास नया पुल बन रहा है, लेकिन अभी पुल काम पूरा होने में थोड़ा समय लगेगा. इसके पहले ही लोग जान का जोखिम उठा कर तेज बहाव होने के बावजूद रपट पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी वजह से हर रोज हादसे हो रहे हैं.




ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर CM मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दिया बड़ा तोहफा, जानें किन लोगों के मिलेंगे 40 हजार?