Shivpuri News: युवक की मौत के बाद परिजनों की पिटाई मामले में एक्शन, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, TI लाइन अटैच
Shivpuri Latest News: शिवपुरी में पुलिस पर आरोप है कि अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृत युवक के परिजनों की पिटाई कर दी. पिटाई से पाल समाज के लोगों का गुस्सा भड़क उठा.
MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में युवक की मौत के बाद परिजनों की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना से नाराज पाल समाज के लोगों ने 24 घंटे तक धरना दिया. बुधवार की शाम चार बजे से शुरू हुआ धरना गुरुवार तक चला. प्रशासन ने एक्शन लेते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर टीआई को लाइन अटैच कर दिया है. गौरतलब है कि सुरवाया थाना अंतर्गत पाल समाज के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी.
लोगों का आरोप है कि हाईवे पर रखे गए पुलिस बैरिकेड से टकराकर बाइक सवार युवक रविंद्र पाल की मौत हुई और दो अन्य साथी घायल हुए. रविंद्र पाल शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में मृतक के परिजन भी पहुंच गये. आरोप है कि कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने परिजनों से बर्बरता की. पुलिस की बर्बरता के खिलाफ पाल समाज सड़कों पर उतर आया. लोगों ने पोहरी चौराहे पर धरना देकर परिजनों के साथ मारपीट का विरोध किया. धरनास्थल पर बैठे लोग अगले दिन तक डटे रहे.
24 घंटे धरने के बाद पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
प्रदर्शनकारी मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर की मांग कर रहे थे. धरना प्रदर्शन से प्रशासन में हड़ंकप मच गया. बीजेपी नेता और वरिष्ठ अधिकारियों ने मध्यस्थता की. कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, विधायक देवेंद्र जैन, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाया. मजिस्ट्रेट जांच का आश्वासन मिलने के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के टीआई को लाइन अटैच किया गया है. चार पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है. मृतक और घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- MP में BJP के बूथ संगठन पर्व की शुरुआत, हर इकाई में तीन महिलाओं को बनाया जाएगा सदस्य