Shivpuri Kidnapping Case: इंदौर में मिली शिवपुरी की लापता छात्रा, विदेश जाने के लिए किडनैपिंग की रची थी झूठी कहानी
Shivpuri Kidnapping News: विदेश जाने के मकसद से पैसा इकट्ठा करने के लिए शिवपुरी की एक छात्रा ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी. साथ ही रस्सी से बंधी हुई अपनी एक तस्वीर भी पिता को व्हाट्सएप कर दी थी.
MP Shipuri Girl Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) की छात्रा को इंदौर क्राइम ब्रांच ने बरामद कर लिया है. विदेश जाने के लिए किडनैपिंग की झूठी कहानी रचने वाली इस युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ 7 दिन पहले ही इंदौर (Indore) में एक कमरा किराए पर लिया था. मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई करते इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने युवती और उसके मित्र हर्ष को खुड़ैल थाना शिवाजी वाटिका से पकड़ा. मामले का खुलासा होते ही दोनों अमृतसर भाग गए थे.
इससे पहले कोटा में अपहरण कर 30 लाख की फिरौती मांगने का मामला पूरा झूठा निकला था. कोटा शहर पुलिस अधीक्षक कोटा डॉ. अमृता दुहन ने बताया था कि 18 मार्च 2024 को शाम को शिवपुरी पुलिस ने सूचना दी की कोटा की एक छात्रा का अपहरण हो गया है और 30 लाख की फिरौती मांगी गई है. उन्होंने बताया था कि पिता के मोबाइल पर इस तरह के मैसेज हैं, उसके बाद तत्काल कोटा पुलिस एक्शन में आई और टीमें गठित कर फोन लोकेशन, आम सूचना और अन्य संसाधनों के माध्यम से छात्र की तलाश शुरू की गई.
पिता को रस्सी से बंधी फोटो भेजी थी
पिता के मोबाइल नंबर पर छात्र के अपहरण कर हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए फोटो भी शेयर किए गए थे. इस पूरे मामले का कोटा पुलिस ने खुलासा कर दिया था. दरअसल बच्ची और उसका एक दोस्त विदेश जाना चाहते थे जिसके चलते उन्होंने यह पूरी साजिश रची. आपको बता दें कि 3 अगस्त 2023 को बच्ची अपनी मां के साथ कोटा आई थी और 3-4-5 अगस्त को वह कोटा में एक हॉस्टल में रुकी थी, लेकिन उसके बाद वह इंदौर चली गई और वापस कोटा नहीं आई. छात्रा ने अपने माता-पिता को भ्रमित किया और दूसरे मोबाइल से लगातार कोचिंग में पढ़ने के मैसेज किए, उन्होंने कहा कि यह छात्रा अपने दोस्त के साथ विदेश जाना चाहती थी पढ़ाई करना नहीं चाहती थी.
विदेश जाने के लिए रची साजिश
विदेश जाने के लिए इन्हें पैसों की जरूरत थी, इसलिए यह पूरी घटना रची गई. छात्र के पिता ने एफआईआर में एक इंदौर की घटना का भी जिक्र किया है, जिसमें कुछ लड़के इसे परेशान करते थे. उसके बाद पिता ने उसे इंदौर से कोटा लाने का फैसला किया था. माता-पिता को लग रहा था कि बेटी कोटा में नीट की तैयारी कर रही है. इंदौर में जो घटनाक्रम पहले हुआ था, उन लड़कों का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. माता-पिता को भी छात्रा ने भ्रमित किया है, जिस वजह से काफी समस्या आई. परिवार वाले पुलिस और शहर सभी परेशान रहे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान सीएम से की थी बात
अपहरण के इस मामले के बारे में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को पता चला तो उन्होंने राजस्थान के सीए भजनलाल शर्मा से फोन पर बात की और उनसे कहा कि पुलिस जल्द से जल्द तहकीकात कर बेटी को वापस लाए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीड़ित छात्रा के पिता से भी फोन पर बात की थी और आश्वासन दिया था कि वह खुद अब इस मामले में अपडेट ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: एमपी में चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, शिवराज सिंह चौहान का आज देवास में रोड शो