Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) की जिस लड़की ने पूरे देश में तहलका मचा दिया और जिसकी सलामती के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से बातचीत की उसकी किडनैपिंग की कहानी फर्जी निकली. इस मामले में कोटा एसपी ने पूरा खुलासा कर दिया और युवती को जल्द से जल्द निकटतम थाने पर पहुंचने की अपील की है. राजस्थान पुलिस ने इंदौर से इस युवती के एक साथी को पकड़कर अपने साथ कोटा ले गई है. युवती का पता अभी नहीं लग सका है.
फर्जी किडनैपिंग की कहानी को लेकर हुए खुलासे के बाद भी युवती के पिता रघुवीर धाकड़ इस बात को मानने को तैयार नही हैं. वह पुलिस की कहानी पर सवाल उठा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिता ने पुलिस से पूछा है कि अगर युवती ने झूठी कहानी बनाई है, तो फिर उनकी बेटी कहां है. पिता ने जानकारी यह भी दी है कि वह इंदौर में पहले रहती थी, लेकिन कुछ युवक उसे परेशान करते थे. इसलिए उसे इंदौर से कई महीनों पहले वापस बुला लिया था.
इंदौर में किया था पासपोर्ट अप्लाई
इसके बाद वह कोटा में रह रही थी, लेकिन इस मामले में राजस्थान पुलिस की जांच कुछ और ही कहती है. राजस्थान पुलिस के मुताबिक युवती तीन अगस्त को आखिरी बार कोटा आई थी, उसके बाद वह इंदौर चली गई. इसके बाद लगातार पिता को बरगलाती रही कि वह कोटा रहकर कोचिंग कर रही है. जबकि वह इंदौर में थी और इंदौर में उसने विदेश जाने के लिए पासपोर्ट भी अप्लाई किया हुआ है.
कहां कराया किडनैपिंग का फोटो शूट?
इधर इस मामले में इंदौर अपराध शाखा के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने एक युवक को राउंडअप किया है. वह उसे अपने साथ राजस्थान ले गए हैं. युवती का अब तक पता नहीं चल सका है. इधर जानकारी यह भी मिली है कि छात्रा ने इंदौर के ही भंवरकुआं थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग के एक हॉस्टल में अपने साथी के किचन में यह किडनेपिंग का फर्जी फोटो शूट करवाया था. पुलिस ने यहां से एक रस्सी भी बरामद की है, जो फोटो में इस्तेमाल की गई है.