MP Politics: शिवपुरी हत्याकांड पर सियासत शुरू हो गयी है. बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध के बीच मुख्यमंत्री विदेश की यात्रा में मस्त हैं. दूसरी तरफ बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपराधों में कितने अवसर ढूंढेंगी? बता दें कि इंदरगढ़ इलाके में नारद नामक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया था.


हत्याकांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सुभाष पुरा पुलिस ने बताया कि आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है. हत्या के आरोप में चार की गिरफ्तारी हुई है. बताया जाता है कि नारद कृषि कार्य में रिश्तेदारों की मदद करने आया था. सरपंच पदम धाकड़ ने परिवार वालों के साथ मिलकर नारद पर हमला कर दिया. हमले में नारद की मौत हो गई. नारद हत्याकांड में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चार लोग अभी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सरपंच के भाई मोहन और पुत्र अंकेश, जसवंत, ढाखाबाई को भी आरोपी बनाया है.


नेता प्रतिपक्ष ने किया सरकार पर हमला


हत्याकांड के बाद अब सियासत शुरू हो गयी है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर हो गयी है. मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग का प्रभार भी है. बावजूद इसके अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. नेता प्रतिपक्ष ने मामले को दलित पर हुए हमले से जोड़कर भी बताया.


बीजेपी ने भी कांग्रेस पर किया पलटवार


बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इंदरगढ़ की घटना पानी के विवाद में हुई थी. मारपीट की घटना को कांग्रेस जाति और धर्म से जोड़ रही है. प्रदेश प्रवक्ता ने पूछा कि कब तक कांग्रेस के नेता अपराधों में अवसर ढूंढेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों के साथ सख्ती से निपटने में सक्षम है.


ये भी पढ़ें-


एमपी के शिवपुरी में 100 कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई, जानें क्या है वजह