Shivpuri News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने तबादले की मांग करने वाली एक महिला शिक्षक से फोन पर अनुचित टिप्पणी करने पर शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को निलंबित कर दिया है. सोशल मीडिया पर शिक्षिका को वांछित तबादले और अन्य सुविधाओं की पेशकश करने वाले डीईओ की कथित बातचीत का ऑडियो क्लिप सामने आया है. हालांकि अधिकारी ने इस बात से इनकार किया है कि क्लिप में उनकी आवाज है.


क्या है पूरा मामला?
ऑडियो क्लिप में जब महिला शिक्षिका ने अपने तबादले की मांग की तो पुरुष की आवाज में कोई व्यक्ति शिक्षा विभाग की तबादला नीति की पारदर्शिता का मजाक उड़ाते हुए सुनाई देता है. क्लिप में व्यक्ति को शिक्षिका की सुंदरता की सराहना करते हुए भी सुना जा सकता है. उसे शिक्षिका को अपने साथ बाहर घूमने और उसे ड्यूटी के घंटों में कई तरह की छूट देने की पेशकश करते सुना जा सकता है.


प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को महिला से बातचीत के दौरान की गई ‘‘अनुचित और अभद्र टिप्पणियों’’ वाले ऑडियो क्लिप के वायरल होने का हवाला देते हुए निलंबित करने का आदेश जारी किया है.


डीईओ को किया गया निलंबित
आदेश में कहा है कि शिक्षा अधिकारी का कार्य ‘‘गंभीर कदाचार, अनुशासनहीनता है और यह आधिकारिक गरिमा के विपरीत है, इसलिए उन्हें मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है.’’ शिवपुरी के जिलाधिकारी द्वारा ऑडियो क्लिप के बारे में एक रिपोर्ट स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त को भेजे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई. उनके निलंबन के बारे में पूछे जाने पर डीईओ ने कहा, ‘‘मैंने किसी से बात नहीं की. मुझे नहीं पता कि ऑडियो क्लिप में किसकी आवाज है. मैं इसे देखूंगा.


यह भी पढ़ें: MP: दमोह में ट्रिपल मर्डर, दलित परिवार के मां-बेटे और पिता की गोली मारकर हत्या, सभी आरोपी फरार