Shivpuri News: प्रदेश के शिवपुरी से अनूठा मामला सामने आया है. जहां, एक चाय की दुकान चलाने वाला युवक अपने लिए मोपेड खरीदने शोरुम पर पहुंचा. यह चाय वाला मोपेड खरीदने के लिए अपने घर से जुलूस के रूप में पहुंचा. जुलूस में ढोल, डीजे और बग्गी शामिल रहे. रास्ते में चाय वाले के दोस्त जमकर डांस करते हुए चल रहे थे. इस जुलूस पर करीब 60 हजार रुपए खर्च किए गए और 20 हजार रुपए का डाउन पैमेंट जमकर कर 90 हजार रुपए की मोपेड खरीदी.


बता दें मुरारीलाल कुशवाह नाम का युवा चाय बेचने का काम करता है. उसे अपनी बेटी प्रियंका और बेटे राम और श्याम की खुशी के लिए मोपेड खरीदने का मन बनाया और नगर के दुर्गादास राठौर चौराहा पर स्थित बाइक शोरुम पर मोपेड खरीदने पहुंचा. हालांकि इस दौरान वह साधारण तरीके से मोपेड खरीदेन नहीं पहुंचा, बल्कि खुद सूट बूट और जुलूस के साथ मोपेड खरीदने पहुंचा. जुलूस में डीजे, ढोल और बग्गी. शोरूम तक मुरारीलाल कुशवाह और उसके दोस्त नाचते हुए चल है. शोरुम पर मुरारीलाल ने 20 हजार रुपए का डाउन पैमेंट जमा कर मोपेड खरीदी, जिसे क्रैन की मदद से हवा में भी लहराते हुए घर ले गया.  


पुलिस ने किया केस दर्ज
इधर मुरारीलाल की खुशी को पुलिस ने थोड़ी ही देर में दूर कर दी. दरअसल, जुलूस में चल रहे डीजे तेज साउंड में चल रहा था, तभी कोतवाली पुलिस ने डीजे को बंद कराकर उसे जब्त कर लिया. कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे के अनुसार बगैर परमिशन के डीजे तेज आवाज में बजाने पर डीजे संचालक और मुरारीलाल कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


मोबाइल के लिए भी खर्च किए थे 25 हजार
बता दें इससे 3 साल पहले मुरारीलाल कुशवाह ने अपनी बेटी के लिए 12 हजार 500 रुपये कीमत का मोबाइल खरीदा था. मोबाइल फाइनेंस कराया था. लेकिन इस मोबाइल को लेने के लिए भी मुरारीलाल ने घर से लेकर दुकान तक जुलूस निकाला था. इस जुलूस में डीजे और बग्गी पर करीब 25 हजार रुपए से अधिक की राशि खर्च की थी.


ये भी पढ़ें


MP में 17 हजार थर्ड जेंडर ने भी ली बीजेपी की सदस्यता, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया ये बड़ा दावा