Shivpuri Bear Attack: मध्य प्रदेश में जंगली जानवरों के हमले इंसानों पर बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन हाथी, तेंदुए और भालू के हमले की खबरें सामने आ रही हैं. अब ताजा मामले में एमपी के शिवपुरी जिले में भालू द्वारा हमल की खबर आई है. वन विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासी गांव गाजीगढ़ में मंगलवार सुबह एक स्रोत से पानी लेने के दौरान एक भालू ने हमला कर सात लोगों को घायल कर दिया.


भालू ने लोगों पर पीछे से हमला कर दिया
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब सात बजे गांव के कई लोग एक जलस्रोत पर पानी लेने के लिए खड़े थे, तभी वहां एक भालू  आ गया. भालू शायद वहां पानी की तलाश में पहुंचा था. भालू ने लोगों पर पीछे से हमला कर दिया. अधिकारी के अनुसार उसके हमले में सात लोग घायल हो गए जबकि 70 वर्षीय एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है.


MP Urban Body Election: नगरीय निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे के बहाने कलमनाथ का 'मास्टर स्ट्रोक', दिया ये साफ संदेश


पानी की तलाश में भटक कर आया
बैराड़ के डिप्टी रेंजर अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि घायलों में पांच को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. अशोक शर्मा ने कहा, "संभवत: भालू पानी की तलाश में गांव पहुंचा था क्योंकि इससे पहले इस इलाके में उसे कभी देखा नहीं गया था." उन्होंने कहा कि बैराड़ उप परिक्षेत्र कुनो राष्ट्रीय अभयारण्य के नजदीक है और आशंका है कि भालू पानी की तलाश में वहां से भटक कर यहां आ गया होगा.


Diesel Petrol Crisis in MP: मध्य प्रदेश में बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की किल्लत, पंप वालों ने सरकार से की यह मांग