Cabinet Decision: शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची मूर्ति के लिए शिवराज सरकार ने मंजूर किए 148 करोड़, ये काम भी करवाएगी सरकार
Cabinet Decision: मुख्यमंत्री ने परशुराम जयंती कार्यक्रम में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी का मंत्र है 'सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास'. इसी रास्ते पर चलकर सामान्य वर्ग आयोग बनाया गया है.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में आचार्य शंकर (आदि शंकराचार्य) की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा की स्थापना के लिए शिवराज कैबिनेट (Shivraj Singh Chouhan Cabinet) ने 148.43 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इससे पेडस्टल सहित निर्माण स्थल को सुंदर बनाने के लिए दूसरे कार्य के जाएंगे.
शिवराज सिंह चौहान सरकार की क्या है योजना
वैसे यहां बता दे कि 9 फरवरी 2022 को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची बहुधातु प्रतिमा सहित उनसे जुड़ी दो अन्य परियोजनाओं के लिए 2141.85 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी थी. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने जानकारी दी थी, ''मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल में मंत्रिमंडल ने ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची बहु धातु प्रतिमा, शंकर संग्रहालय और आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान के लिए 2141.85 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की.''
पुजारियों को मिलेगा 5000 का मानदेय
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को परशुराम जयंती समारोह में कहा था कि जिन मंदिरों के पास जमीन नहीं है, उनके पुजारियों को 5 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन मंदिरों के पास अधिक भूमि है, उनके पुजारियों के लिए भी मानदेय की व्यवस्था करेंगे. जमीनों की नीलामी का अधिकार पुजारियों के पास रहेगा. मंदिर की संपत्ति सुरक्षित रहे, इसके लिए समिति बनाएंगे. कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री को इस निर्णय के लिए बधाई भी दी.
ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा की स्थापना के लिए पेडस्टल सहित दूसरे कार्य के लिए 148.432 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है: मंत्री श्री @VishvasSarang #CabinetDecisionsMP pic.twitter.com/TECVkTRl5u
— Office Of Vishvas Kailash Sarang (@OfficeVishvas) May 4, 2022
मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में लिए निर्णय की जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट करके दी, "मंदिरों के पुजारियों को 5 हजार रुपए मानदेय, संस्कृत शिक्षकों की भर्ती, संस्कृत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप और सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों को संबल योजना का लाभ देने के ऐलान पर संपूर्ण कैबिनेट द्वारा मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी को बधाई दी:"
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को परशुराम जयंती के कार्यक्रम में यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र है 'सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास'. इसी रास्ते पर चलते हुए सामान्य वर्ग आयोग बनाया गया है. निर्धनों को संबल सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. संस्कृत की पढ़ाई करने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी.
यह भी पढ़ें
MP News: अनुकंपा नियुक्ति पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए अदालत ने क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

