MP Politics: रावण और कंस को भी हुआ था ऐसा ही अहंकार! जीतू पटवारी बोले- 'कमलनाथ से माफी मांगे सीएम शिवराज'
MP Politics: जीतू पटवारी एक वीडियो बयान में कहा है कि शिवराज जी मैं आपके कमलनाथ जी पर दिए बयान की घोर निंदा करता हूं. आपको कमलनाथ जी से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि जनता इसका जवाब देगी.
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) शनिवार को एक दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विभिन्न विकास योजनाओं का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) और कमलनाथ (Kamal Nath) के अंत की बात कही थी. इस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
क्या कहा है जीतू पटवारी ने
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के फायरब्रांड नेता जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे मुख्यमंत्री की भाषा शैली और और उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि शिवराज जी मैं आपके कमलनाथ जी पर दिए बयान की घोर निंदा करता हूं. आपको कमलनाथ जी से माफी मांगनी चाहिए.
शिवराज जी मैं आपके कमलनाथ जी पर दिए बयान की घोर निंदा करता हूँ। आपको उनसे माफ़ी मॉंगना चाहिए। @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @ChouhanShivraj pic.twitter.com/GXXY7BKYVa
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 18, 2023
शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा दौरे पर थे. वहां पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के अंत की बात कही थी. उन्होंने कमलनाथ का जिक्र भी किया था. जीतू पटवारी ने अपने वीडियो में कहा है, ''आदरणीय शिवराज जी आज छिंदवाड़ा में आपका जिस प्रकार का उद्बोधन आया कि कांग्रेस और कमलनाथ का अंत करना है. यह सत्ता के मद का भाव आपसे पहले भी कई सत्ताधारीयों को रहा है. रामायण काल में रावण को हुआ था. कृष्ण काल में कंस को हुआ था, कई तानाशाहों में सत्ता की एकतरफा हवस ने इस तरीके के भाव बनाए हैं, लेकिन भारत की सभ्यता और संस्कृति इस तरीके के भाव की अनुमति नहीं देते है.'' उन्होंने कहा कि चार बार के मुख्यमंत्री का ऐसा वकतव्य नहीं होना चाहिए. आपसे निवेदन है कि इस तरीके के वक्तव्य के लिए आपको प्रदेश की जनता और कमलनाथ जी से माफी मांगना चाहिए.
मध्य प्रदेश की राजनीति गरमाई
पटवारी ने कहा कि कब और किस का अंत कहां और कैसे होगा यह समय नियति बताएगी, लेकिन यह संस्कार मध्य प्रदेश की जनता देख-सुन रही है और सही समय पर इसका जवाब देगी. कांग्रेस और कमलनाथ पर मुख्यमंत्री के बयान ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है. बीते कई दिनों से जीतू पटवारी के समर्थन वाले वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. उसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कठघरे में खड़ा करने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें पटवारी मुख्यमंत्री की घोर निंदा करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें