Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान तेजी से जारी है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर वो लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वो लोगों से मिलकर वोट की अपील कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सीएम देवास के किलोदा गांव में गरीब कुम्हारों और उनके परिवारों से मुलाकात की.


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब कुम्हारों और उनके परिवारों से मुलाकात के दौरान उनसे पानी रखने के लिए मिट्टी का जग भी खरीदा. जब कुम्हार ने मिट्टी के बर्तन के लिए पैसे लेने से इनकार किया तो पूर्व सीएम ने उनसे आग्रह करते हुए मिट्टी के बर्तन के पैसे ले लेने के लिए कहा, जिसके बाद वो कुम्हार भी मान गया.


शिवराज सिंह चौहान ने कुम्हारों से की मुलाकात


विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने किलोदा गांव में गरीब कुम्हारों से मुलाकात के दौरान उनके गले भी लगे. इस दौरान उन्होंने कई बच्चों को भी प्यार करते हुए अपने पास बुलाया. गरीब कुम्हारों से मुलाकात के दौरान शिवराज सिंह चौहान के समर्थकों ने बीजेपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान उनके कई समर्थक वहां पर मौजूद रहे.






शिवराज सिंह चौहान और प्रताप भानु शर्मा में मुकाबला


बीजेपी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को विदिशा सीट से उम्मीदवार बनाकर बड़ा दांव खेला है. बीजेपी की ये सबसे मजबूत और सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. इस सीट पर शिवराज सिंह चौहान लंबे वक्त तक सांसद रह चुके हैं. वहीं, विदिशा से कांग्रेस ने प्रताप भानु शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. प्रताप भानु शर्मा भी विदिशा से सांसद रह चुके हैं, हालांकि वो लंबे समय से कोई चुनाव नहीं लड़ पाए हैं. 


7 मई को तीसरे चरण का चुनाव


मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. राज्य की 29 सीटों में से अब तक दो चरण में 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं. हालांकि दोनों चरण में पिछली बार की तुलना में मतदान का प्रतिशत कम देखा गया. मध्य प्रदेश की विदिशा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव है. तीसरे चरण में विदिशा लोकसभा सीट के अलावा मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी.


ये भी पढ़ें:


ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज चौहान और दिग्विजय सिंह...तीसरे चरण में MP में किस नेता की किससे होगी टक्कर?