शहडोल:  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलवा रही है.मध्य प्रदेश के कई जिलों में बड़े लेवल पर क्राइम करने वाले आरोपियों के मकान को ढहा दिया गया है.ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है.जहां युवती से गैंगरेप के मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया गया.जिला और पुलिस प्रशासन ने आरोपी अब्दुल सादाब उस्मानी के खिलाफ ऐसा कर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है.


क्या है पूरा मामला


जिले के पुरानी बस्ती में रहने वाली 28 साल की युवती को उसका प्रेमी अब्दुल उस्मानी अपने दो नौकर राजेश सिह गोंड़ और विवेक जार्ज के साथ 19 मार्च को कार में बैठाकर छीर सागर पिकनिक मनाने ले गया था.जहां सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती को जहर दे दिया गया.जिस कारण उसकी मौत हो गई थी.इस मामले में सोहागपुर और कोतवाली पुकिस ने सयुक्त कार्रवाई कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.


MP News : मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल और घरेलू रसोई गैस की बढ़ी कीमतें लागू. जानिए भोपाल में कितने रुपये लीटर मिल रहा है डीजल और पेट्रोल


आज मंगलवार की सुबह पंचगांव रोड दुर्गा मंदिर के वार्ड नंबर 29 स्थित आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी के मकान को पुलिस के साथ प्रशासन, राजस्व विभाग और नगर पालिका के अमले ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया.जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई शहर में खलबली मच गई.मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई.प्रशासन ने गैंगरेप मामले के आरोपियों के मकानों को चंद घंटे के भीतर जेसीबी मशीन की सहायता से जमीदोज कर दिया है.


कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी मालिक अब्दुल सदाब उस्मानी,नौकर राजेश सिंह गोंड और विवेक जॉर्ज को गिरफ्तार कर लिया है.उनके खिलाफ 302, 376, 376D, 377, 120B, 201 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में भी पेश कर दिया गया है.वहीं मंगलवार को मुख्य आरोपी के घर में बुलडोजर चलवा दिया गया.


MP News: 'पद्मश्री' से नवाजे गए बुंदेलखंडी राई के धुरंधर कलाकार रामसहाय पांडेय, जानिए कैसा रहा है उनका सफर