मध्य प्रदेश में कुछ महीनों बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है. शिवराज सरकार एक के बाद जनता को लुभाने वाली घोषणाएं कर रही है. पहले से यहां लाडली बहना समेत कई योजनाएं लागू हैं. वहीं सोमवार को राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 12वीं पास बच्चों को 25 हजार रुपये लैपटॉप के लिए देने की घोषणा की है.


उन्होंने सोमवार को जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय रहती है लेकिन मैं मामा हूं. उन्होंने कहा कि 12 वीं में जिन बच्चों ने 75 फीसदी अंक लाए उनको 25 हजार रुपये लैपटॉप के लिए दिए. हमने साइकिल के पैसे बच्चों के खाते में डाले गए हैं.



वहीं 23 अगस्त को वो बच्चे जिन्होंने अपने गांव के 12वीं के स्कूल में सबसे ज्यादा नंबर लेकर आए हैं उन बच्चों को मामा स्कूटी दिलवाएगा.ताकि स्कूटी पर बैठकर हमारे बच्चे कॉलेज जा सकें.


बता दें कि राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गरीब कल्याण महाअभियान के नाम से सरकार का केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने रिपोर्ट कार्ड 2002-2023 जारी किया और संवाददाताओं के सवालों का जवाब दिया.


बीजेपी को बहुमत मिलने पर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अभी मुख्यमंत्री हैं, विधानसभा चुनाव के बाद क्या करना है, किसे जिम्‍मेदारी देनी है, इसके बारे में पार्टी को तय करना है. उन्होंने पत्रकारों की तरफ इशारा करते हुए कहा, ''पार्टी का काम पार्टी को करने दीजिए, आप मत कीजिए.''


ये भी पढ़ें-  Sana Khan Murder Case: सना खान हत्याकांड में एक और खुलासा, आरोपी पति अश्लील वीडियो-तस्वीरों से करता था ब्लैकमेल