Watch: सिवनी पहुंचे सीएम शिवराज बोले- 'अम्मा का पक्का घर बनेगा', आपको भी भावुक कर देगा ये वीडियो
Shivraj Singh Chauhan News: विकास पर्व के अंर्तगत सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सिवनी पहुंचे, जहां लोगों के बीच काफी भावुक कर देने वाला वाक्या सामने आया.
MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी पूरी तरह सक्रिय है. सरकार की ओर से योजनाओं की घोषणा के साथ-साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने, लोगों की समस्याओं को जानने और उसका समाधान करने का दौर जारी है. इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को विकास पर्व के अंर्तगत सिवनी जिले पहुंचे.
सीएम शिवराज वहां लोगों से मुलाकात कर रहे थे और उनकी समस्याओं की जानकारी ले रहे थे. इस दौरान बेहद भावुक नजारा देखने को मिला. जब सीएम शिवराज जनदर्शन के लिए रोड शो करते हुए एक बस्ती से गुजरे तो वहां सड़क के किनारे झोपड़ी में रह रही एक अम्मा फूलों की माला लिए बेटे समान मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए खड़ी थीं.
सीएम शिवराज भी अम्मा को देखकर भावुक हो गए और उन्होंने अम्मा को गले से लगा लिया. अम्मा की झोपड़ी को देखकर सीएम बोले-अम्मा का पक्का घर बनेगा और तुरंत अधिकारी को बुलाकर इस बाबत उन्होंने आदेश भी दिया.
गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सिवनी जिले पहुंचे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर साझा की. उन्होंने वहां गणेश मंदिर में पूजा कर देश और राज्य की सुख-शांति की कामना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा- बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर मध्य प्रदेश के साथ साथ देश की उन्नति तथा जगत के कल्याम के लिए प्रार्थना की. इस बाबत उन्होंने अपने सिवनी दौरे का एक वीडियो पर ट्वीटर पर पोस्ट किया है. बता दें कि चुनाव को ध्यान में रखकर राज्य में न केवल सीएम बल्कि मंत्रियों और नेताओं का लगातार दौरा जारी है. साथ ही लोगों के विकास से जुड़ी योजनाओं पर भी काम हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: इंडियन रेलवे दे रहा 20 रुपये में 7 पूरी और आलू की सब्जी, जानें क्या है 'इकोनॉमी मील' का मेन्यू चार्ट?