MP: साढ़े 16 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री निवास में रहने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सीएम हाउस खाली कर दिया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लिंक रोड पर 74 बंगला स्थित बी 8-बंगले में शिफ्ट हो गए हैं. पत्नी साधना सिंह चौहान ने पति शिवराज सिंह चौहान को मंगल तिलक कर गुलदस्त भेंटकर गृह प्रवेश कराया है.
सीएम हाउस छोड़ने से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में स्थित गौशाला में गौमाता के दर्शन किए. मुख्यमंत्री आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें विदाई दी. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार, मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है. आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे.
नए पते पर जारी रहेगा जनसेवा संकल्प
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते बी.8- 74 बंगले से भी जारी रहेगा. जब भी आपको अपने भैयाए अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये. मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूं.
साढ़े 16 साल से था निवास
बता दें 2005 के बाद से ही सीएम हाउस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का निवास स्थान रहा है. हालांकि 2018 में डेढ़ साल के लिए सीएम हाउस से शिवराज सिंह चौहान को विदा होना पड़ा था, लेकिन डेढ़ साल बाद एक फिर से शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस में आ गए थे. अब 2023 में बंपर जीत के बाद भी शिवराज सिंह चौहान को सीएम हाउस छोड़ा पड़ा है. प्रदेश के नवागत सीएम डॉ. मोहन यादव अब सीएम हाउस में निवासरत होंगे.
इसे भी पढ़ें: