मध्य प्रदेश की सवा करोड़ लाडली बहनों के खाते में एक हजार रुपये हर महीने की मदद देने के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेहद भावनात्मक भाषण दिया है.जबलपुर में लाडली बहना सम्मेलन में सीएम चौहान ने कहा "राखी प्रेम स्नेह आत्मीयता का मजबूत बंधन है. मुझे इस राखी के कच्चे धागे की क़सम है. मैं अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा.जरूरत पड़ी तो मैं अपनी जान भी दे दूंगा."


मुख्यमंत्री चौहान जबलपुर ज़िले के प्रज्ञाधाम कटंगी में आयोजित महिला सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सीएम चौहान ने कांग्रेस नेता कामलनाथ पर भी जमकर प्रहार किया.अपनी योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर उन्होंने जनता से अगले विधानसभा चुनाव में फिर से वोट देकर सरकार बनवाने में मदद की अपील भी की


उन्होंने कहा कि सरकार ने बहनों की ज़िंदगी बदलने का अभियान चलाया है. बहनें आर्थिक,सामाजिक रूप से सशक्त हो इसके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है.
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि अपनी बहन का भाई होने के नाते मेरा फ़र्ज़ है कि मैं भी अपनी बहनों को कुछ उपहार दूं. इसलिए मैंने यह फ़ैसला लिया कि अपनी बहनों को प्रतिमाह एक हज़ार रुपये की राशि उनके खातों में दूंगा.यह एक हजार रुपए केवल पैसा नहीं बल्कि बहन-बेटियों का सम्मान है, जिसकी वे असली हक़दार है


.उन्होंने कहा कि राखी प्रेम स्नेह आत्मीयता का मजबूत बंधन है. मुझे इस राखी के कच्चे धागे की क़सम है मैं अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा.परिवार और समाज में बहन बेटियों का मान बढ़े और उनके जीवन में व्यापक बदलाव आये, इसके लिए एक हजार रुपए की राशि को फण्ड की व्यवस्था होने पर क्रमश: बढ़ाकर प्रतिमाह 3 हजार रुपए किया जाएगा.उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन के पर्व पर 27 अगस्त को पूरे प्रदेश की बहनों से संवाद करेंगे.


मुख्यमंत्री चौहान ने सम्मेलन में पहुंची लाड़ली बहनों का "बढ़े चलो लाड़ली बहना" गीत के साथ फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री चौहान को लाड़ली बहना ने विशाल राखी भेंट की.


कार्यक्रम में बहनें अपने भाई मुख्यमंत्री चौहान को राखी बांधने के लिये आतुर दिखाई दीं. मुख्यमंत्री चौहान ने भी बहनों के बीच जाकर राखी बंधवाई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जन कलश यात्रा निकालने वाली बहनों को जल संरक्षण और स्वच्छ पेयजल के उपयोग के लिये जल संकल्प भी दिलाया.


ये भी पढ़ें: Raisen News: आदिवासी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप, कमलनाथ ने शिवराज सरकार को 'लपेटा'सज