Khandwa News: 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिगुरू शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के अनुसार मंधाता पर्वत पर उत्तरकाशी के स्वामी ब्रह्मेन्द्रानंद तथा 32 सन्यासियों द्वारा प्रस्थानत्रयी भाष्य पारायण करवाया जा रहा है. श्रृंगेरी शारदा पीठ के मार्गदर्शन में महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद प्रतिष्ठान द्वारा देश के लगभग 300 विख्यात वैदिक आर्चकों द्वारा वैदिक रीति से पूजन तथा 21 कुंडीय हवन चल रहा है. वहीं इस कार्यक्रम की तैयारी देखने के लिए मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान आज खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में पहुंचे. मुख्यमंत्री चौहान भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सीधे ओंकारेश्वर पहुंचे. 


वहीं 18 सितंबर को श्रंगेरी शारदा पीठ के मार्गदर्शन में महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद प्रतिष्ठान उज्जैन और आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के द्वारा मूर्ति का अनावरण, भूमि एवं शिला पूजन किया जाएगा. इसके अलावा 18 सितंबर को ही सिद्धवरकूट पर, आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के द्वारा ब्रह्मोत्सव संत मनीषियों एवं विशिष्ट जनों का समागम होगा. इसमें 5000 संतों के आने की उम्मीद है. वहीं 18 सितंबर को मान्धाता पर्वत पर, महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद प्रतिष्ठान उज्जैन के स्वामी ब्रह्मेन्द्रानंद तथा उत्तरकाशी के 32 सन्यासियों द्वारा प्रस्थानत्रय भाष्य पारायण की पूर्णता तथा हवन की पूर्णाहुति दी जाएगी. 


विष्णु सहस्रनाम पर भाष्य ओंकारेश्वर में ही रचा गया था
आदि शंकराचार्य की ज्ञानभूमि ओंमकारेश्वर देशभर से जुटे सन्यासियों मंत्रोच्चार से अद्वैतमय है. यहां आचार्य शंकर द्वारा लिखे भाष्य ग्रंथों का 108 घंटे का पारायण चल रहा है. 18 सितंबर को 108 फीट ऊंची मूर्ति 'स्‍टेच्‍यू ऑफ वननेस' के अनावरण समारोह के साक्षी बनने के लिये  देश भर के सन्‍यासी साधु संत पहुंच रहे हैं. इसके अलावा देशभर के विभिन्न मठों से जुटे 32 सन्यासी प्रतिमा स्थल पर आचार्य शंकर लिखित भाष्‍यों का पाठ कर रहे हैं. बता दें कि विष्णुसहस्त्रनाम पर भाष्य आदि शंकराचार्य ने ओंकारेश्वर में ही लिखा था. भाष्यों के पारायण के लिए 32 संतों के छह समूह हैं हर समूह दिन में 2 घंटे पाठ कर रहे हैं. इन 32 वैदिक विद्वानों के दल का नेतृत्व आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के न्यासी तथा आदि शंकर ब्रह्म विद्यापीठ, उत्तरकाशी के आचार्य कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: Cm अशोक गहलोत के बयान पर सियासत तेज, बीजेपी ने बोला तीखा हमला, कोटा दौरे पर थे मुख्यमंत्री