कल फिर गुलजार होगा ‘मामा का घर’, MP के दौरे पर आ रहे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
Bhopal News: शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. 29 जून को भोपाल स्थित अपने 'मामा का घर' पर आने के बाद उम्मीद है कि एक बार फिर से गुलजार होगा.
Shivraj Singh Chouhan Visit Bhopal: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राजधानी भोपाल स्थित मामा का घर कल 29 जून को फिर गुलजार होगा. दरअसल, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र के शाहगंज पहुंचकर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे.
छह महीने पहले संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें मिली है. हालांकि बंपर जीत के बाद भी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री ना बनाते हुए डॉ. मोहन यादव को सीएम बनाया गया है.
मामा के घर में लोगों से करते थे मुलाकात
सीएम पद से हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान को सीएम हाऊस छोड़ा पड़ा और भोपाल में अन्य बंगले में निवास स्थान बनाया. इस बंगले को शिवराज सिंह चौहान ने मामा का घर नाम दिया. शिवराज सिंह चौहान मामा के घर में प्रदेश से आने वाले लोगों से मुलाकात करते थे.
दिल्ली जाने के बाद हुआ सुना
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान को विदिशा संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया था. शिवराज सिंह चौहान ने इस चुनाव में विदिशा संसदीय सीट से प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. शिवराज सिंह चौहान को केन्द्र में कृषि मंत्री बनाया गया है. कृषि मंत्री बनने के बाद से शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में ही निवास कर रहे हैं. कृषि मंत्री बनने के बाद भोपाल स्थित मामा का घर सूना हो गया है. हालांकि कल मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे शिवराज सिंह चौहान के आने के बाद उम्मीद है कि एक बार फिर से मामा का घर कल 29 जून को गुलजार होगा.
शाहगंज को देंगे करोड़ों की सौगात
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र के शाहगंज आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान द्वारा 25 करोड़ रुपए से अधिक राशि के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन किया जाना प्रस्तावित है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित दौरे को लेकर पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव व कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा तैयारियों का जायजा लिया है.
ये भी पढ़ें: 'मेरे सामने पियो... तो लिमिट कम होती जाएगी', मंत्री ने पत्नियों को दिया शराब छुड़वाने का आइडिया