MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज 5 महीने का समय ही शेष बचा है. ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी ने आज से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है. बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की जनहितैषी नीतियों से लोगों को अवगत कराएंगे. इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान हुजूर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और जनसंपर्क किया.


विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 64 हजार बूथों पर घर-घर पहुंचने का अभियान की शुरुआत की है. बीजेपी का यह अभियान 20 जून से लेकर 30 जून तक चलेगा. बीजेपी के इस दस दिवसीय अभियान के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी लोगों के घर-घर पहुंचकर बीजेपी सरकार की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराएंगे.


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से किया संपर्क 


भारतीय जनता पार्टी के आज से शुरू अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल की हुजूर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे.यहां हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से संपर्क किया.इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल की उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 126 में पहुंचकर जनसंपर्क अभियान का आगाज किया जबकि प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 180 में जनसंपर्क किया.


24 को मप्र आएंगी स्मृति ईरानी


भारतीय जनता पार्टी के दस दिवसीय घर-घर पहुंच अभियान के अंतर्गत प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारी, मंत्री, सांसद और विधायक जनसंपर्क कर लोगों को केन्द्र सरकार की नौ वर्षीय उपलब्धियों से अवगत कराएंगे तो वहीं मध्य पद्रेश की बीजेपी सरकार द्वारा किए गए जनहितेषी कार्य लोगों को बताएंगे. इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 24 जून को इंदौर आएंगी और जनसंपर्क अभियान में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगी.


इसे भी पढ़ें: MP Temple Dress Code: एमपी के इस मंदिर में ड्रेस कोड लागू, हॉफ पैंट, मिनी स्कर्ट और नाइट सूट पहनने वालों पर रोक