One Nation One Election पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, 'साल भर कुछ हो न हो...'
One Nation One Election: देश के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले ने एक देश एक चुनाव को लेकर अहम बयान दिया है. उन्हेंने कहा है कि देश में एक साथ चुनाव व्यवस्था लागू हो.
One Nation One Election: 'एक देश एक चुनाव' को लेकर बीजेपी नेताओं के सुर बुलंद हो रहे हैं. इस कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अब खुले मंच से वन नेशन, वन इलेक्श व्यवस्था की पैरवी करनी शुरू कर दी है. उन्होंने इसको लेकर मध्य प्रदेश में अहम बयान दिया.
दरअसल, बीती रात (शनिवार, 11 जनवरी की रात) रायसेन में रामलीला मेले के समापन अवसर पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने मौजूदा चुनाव व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस देश मे 365 दिन कुछ हो न हो चुनाव जरूर होते रहते हैं. इससे देश में विकास कार्य बहुत प्रभावित होते हैं. इसलिए अब आप सभी को एक संकल्प लेना होगा कि देश में एक साथ चुनाव व्यवस्था लागू हो.
राम की भक्ति में लीन नजर आए शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के रायसेन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे शिवाराज सिंह चौहान अयोध्या राम मंदिर की पहली वर्षगांठ के मौके पर राम की भक्ति में लीन दिखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह देश राम के आदर्श पर चल कर आगे बढ़ सकता है, क्योंकि यहां तो रोम रोम में राम बसते हैं. कार्यक्रम के समापन में दशहरे की तरह 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन भी किया गया.
साल में दो बार रावण के पुतले जलाने की परंपरा
खास बात यह है कि रायसेन शहर में दशहरे की तरह साल में दो बार रावण का पुतला जलाने की परंपरा हैं. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "रायसेन के भाई-बहनों, माताओं-बहनों, भांजे-भांजियों का हृदय से आभार, आपके प्रेम, स्नेह और आत्मीयता को मेरा प्रणाम".
बता दें कि महाकुंभ के दौरान भी 'एक देश, एक चुनाव' पर व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे. यह व्याख्यान शृंखला 12 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान विशेषज्ञों के विचारों को सुना जाएगा.
ये भी पढ़ें: MP: युवा दिवस पर CM मोहन यादव का खास तोहफा, 'स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन' का करेंगे शुभारंभ