MP News: CM शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय की नजदीकी की चर्चा, क्या हैं इसके सियासी मायने?
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बीच की दूरियों को भुलाकर मिलते नजर आए और यह नजारा कैमरे में भी कैद हो गया.
MP Election News: इंदौर गौरव दिवस (Indore Gaurav Diwas) पर बुधवार शाम नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) काफी देर तक आपस में बात करते नजर आए. जिससे वहां मौजूद तमाम नेता भी हैरान थे. उनकी बातचीत का वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है. पिछले कई वर्षों में इस तरह दोनों को कभी इतना नजदीक नहीं देखा गया.
मध्य प्रदेश की सियासत में बीजेपी नेताओं के मनमुटाव किसी से दबे छिपे नही हैं. इंदौर की राजनीति से निकलकर देशभर में ख्याति पाने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और शिवराज सिंह चौहान के बीच भी लंबे वक्त तक सियासी दूरियों की चर्चा रही है. लेकिन बुधवार शाम को जो परिस्थति इंदौर गौरव दिवस के मौके पर लोगों ने देखी उसे देखकर अब नेताओं के कान जरूर खड़े हो गए हैं.
गुफ़्तगू में मशगूल रहे शिवराज-कैलाश
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय की दूरियां जगजाहिर हैं लेकिन दोनों नेता न केवल एक ही सोफे पर एक साथ काफी देर तक बैठे रहे बल्कि सियासत और अन्य विषयों पर मंथन भी करते नजर आए. ये दृश्य देखकर आसपास बैठे बीजेपी के अन्य नेता और बाकी लोग अब लच्छेदार बातें करने लगे हैं.
ताई और भाई के बीच भी रही अनबन
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ’ताई’ और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बीच भी ऐसी सियासी तनातनी की खबरें सूबे के अखबारों की सुर्खियां बनती रही हैं. ऐसे कई मौके आए जब ताई-भाई की सियासी तनातनी के विभिन्न उदाहरण भी इंदौर और एमपी की जनता ने देखे हैं लेकिन हाल फिलहाल सब ’ठीक-ठीक’ चल रहा है.
य़े भी पढ़ें-
Singrauli Road Accident: सिंगरौली में तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत