(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा...', उपचुनाव की तैयारी में जुटे शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन पर किया तंज
Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित बुदनी विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक ली.
MP By Election 2024: मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित बुदनी विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित बंगले पर बुदनी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. इस बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी पहुंचे थे. बैठक के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुदनी चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ता तैयार है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुधनी में हमारे पार्टी के कार्यकर्ता तैयार हैं बैठक भी हो चुकी है. चुनाव को लेकर आज हमने रणनीति बनाई है. जनता हमारे साथ है भारी बहुमत से हम चुनाव जीतेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विजयपुर और बुधनी में चुनाव जीतेंगे. डबल इंजन की सरकार का जनता में असर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में और राज्य में मोहन यादव बेहतर काम कर रहे हैं.
इंडिया गठनबंधन पर बोला हमला
इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन पर हमला भी बोला. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंडिया गठबंधन कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा है. यह स्वाभविक एलाइंस नहीं है. यह कुछ स्वार्थी लोगों का गठबंधन है. ये सब स्वार्थ के लिए इकट्ठा होते हैं.
इनके बीच में कोई सैद्धांतिक समझौता नहीं. इनका एक ही मकसद है बीजेपी और पीएम मोदी का विरोध करना है. विरोध के चलते जनकल्याण, शहीदों की शहादत पर भी यह लोग सवाल उठाते हैं विकास पर भी सवाल उठाते हैं. अंतर विरोधों से गठबंधन जूझ रहा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एनडीए सुविचारित गठबंधन है.
वो ऐसे ही लड़ते भिड़ते रहेंगे
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में हमने सीट से शेयरिंग का काम भी कर लिया है. जिसके अंदर किसी भी तरीके का वैचारिक समझौता नहीं. वह ऐसे ही लड़ते रहेंगे भिड़ते रहेंगे. जम्मू में हुए आतंकी हमले को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आतंकियों ने कायराना हरकत की है. सरकार सख्त कार्रवाई करती रही है. आगे भी आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें: 'मुझे एक कमरे में बंद करके...', मलेशिया में फंसे झाबुआ के युवक ने मध्य प्रदेश और भारत सरकार से लगाई गुहार