MP Politics: शिवराज सिंह चौहान का भावुक पोस्ट, कहा- 'जब तक सांसें चलेंगी...'
Shivraj Singh Chouhan: चुनाव प्रचार से लेकर अभी तक मामा कहे जाने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार भावुक होते दिखाई दिए. आज फिर एक बार उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया.
Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश में अब बीजेपी की सत्ता है. उज्जैन दक्षिण से विधायक चुनकर आए मोहन यादव को पार्टी ने इस बार मध्य प्रदेश की कमान सौंपी है. एक लंबे अरसे के बाद शिवराज सिंह चौहान के सिर पर मुख्यमंत्री पद का ताज नहीं सजा. वहीं चुनाव से लेकर अब तक शिवराज सिंह चौहान कई बार भावुक दिखे. वहीं आज एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने आखिरी सांस तक जनता की सेवा करने की बात कही.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "जन सेवा की जो शपथ ली थी सालों पहले, जब तक सांसें चलेंगी, निभाऊंगा." इससे पहले उन्होंने पत्रकारों के सामने कहा था, "मित्रों अब विदा."
शिवराज सिंह चौहान को नहीं बनाया गया सीएम
दरअसल, मध्य प्रदेश में इस बार बंपर जीत मिलने के बाद बीजेपी ने बड़ा बदलाव करते शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाया. उनकी जगह डॉक्टर मोहन यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया गया. वहीं चुनाव से पहले प्रचार के दौरान से ही बीजेपी ने शिवराज सिंह को सीएम फेस नहीं बनाया था. उस समय भी शिवराज कई बार जनसभाओं के दौरान भावुक नजर आए. एक सभा में तो उन्होंने यहां तक कह दिया था, "लाडली बहनों अगर तुम्हारा भाई चला गया तो बहुत याद आएगा."
विदिशा में भी हुए थे भावुक
वहीं हाल ही में शिवराज सिंह चौहान विदिशा के दौरे गए थे, जहां उनसे मिलकर उनके समर्थक भावुक हो गए. मुख्य तौर पर इन समर्थकों महिलाएं शामिल थीं. इन महिला समर्थकों ने शिवराज सिंह चौहान से एक बार फिर प्रदेश की कमान संभालने की मांग कर दी. साथ ही उनके समर्थन में नारेबाजी भी की. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में मामा के नाम से भी जाने जाते हैं. वहीं चुनाव से पहले उनकी लाडली बहना योजना की देशभर में चर्चा हुई थी.
ये भी पढ़ें
MP Politics: जीतू पटवारी के लिए कमलनाथ ने दिया कार्यकर्ताओं को न्योता, कहा- 'कल भोपाल पहुंचें'