MP News: CM शिवराज ने किया चिनकी बौरास बराज संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन, बोले- 'खेती के लिए पानी...'
Raisen: मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि लाडली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति है. यह बहनों का जीवन बदलने का अभियान है. महिलाओं के सशक्तिकरण में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
CM Shivraj Singh Chouhan Visit Raisen: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रायसेन (Raisen) जिले के उदयपुरा में आयोजित कार्यक्रम में 5839 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चिनकी बौरास बराज संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन किया. यही नहीं चिनकी बौरास बराज संयुक्त परियोजना से लाभान्वित होने वाले उदयपुरा क्षेत्र के सभी 240 गांवों से महिलाओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कलश भरकर लाए गए, जिनका मुख्यमंत्री द्वारा पूजन किया गया. इस मोके पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि खेती के लिए पानी की जरूरत होती है. मैं इसी कोशिश में था कि ऐसी योजना बनाई जाए, जिससे क्षेत्र की तस्वीर और किसानों की तकदीर बदल जाए. चिनकी बौरास बराज संयुक्त परियोजना यह काम करेगी. यह छोटी परियोजना नहीं है.
उन्होंने कहा कि ये पांच हजार 839 करोड़ 32 लाख रुपये की परियोजना है. इससे रायसेन जिले के 240 गांवों की एक लाख 77 हजार एकड़ भूमि में सिंचाई होगी. नरसिंहपुर जिले के 152 गांवों में 97 हजार एकड़ भूमि में सिंचाई होगी. नर्मदापुरम जिले के 60 गंवों में 52 हजार एकड़ भूमि में सिंचाई होगी. सीएम ने कहा कि इससे कुल तीन लाख 26 हजार एकड़ भूमि में सिंचाई होगी. सीएम शिवरज ने कहा "क्षेत्र के विकास के लिए बचपन से पद यात्राएं, साईकिल यात्राएं, आंदोलन किए हैं. किसानों की खेती अगर सिंचित होगी तो हमारा उदयपुरा, बरेली, देवरी, नरसिंहपुर फसलों के उत्पादन पंजाब, हरियाणा को पीछे छोड़ देगा. उन्होंने कहा नदी निचले स्थल पर हो और नहर ऊपर हो तो पानी खेतों तक कैसे पहुंचे, यह बड़ी समस्या होती है. इसलिए नहर से अगर पानी सीधे खेतों तक नहीं जा सकता तो पाइप लाइन बिछाकर मोटर से पानी खींचकर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए ये योजना बनाई है."
सीएम ने विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया
सीएम शिवराज ने लोगों से कहा कि आज यहां लगभग 6 हजार करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया है. जितने विकास के काम हमारी सरकार ने किए हैं, उतने किसी ओर सरकार ने नहीं किए. सीएम शिवराज ने कहा कि पहले यहां लोग बूंद-बूंद के लिए तरसते थे. माताएं-बहनें हैंडपंप और कुओं पर लाइन लगाकर पानी भरती थीं. उन्होंने कहा कि हमने निश्चय किया कि माताओं-बहनों को परेशान नहीं होने देंगे. अब गांवों में भी हर घर में टोटी खोलते ही पानी आ जाता है. पहले उदयपुरा से भोपाल जाने में सुबह से शाम हो जाती थी और अब कुछ घंटे में ही पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ जनता का कल्याण भी हमारी प्राथमिकता है. हम सरकार नहीं चलाते, हम परिवार चलाते हैं.
'लाडली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति'
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति है. यह बहनों का जीवन बदलने का अभियान है. महिलाओं के सशक्तिकरण में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. लाडली बहनों के बैंक खाते में जून माह से हर महीने एक-एक हजार रुपये की राशि जमा की जा रही थी और अब बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिए हैं. आगे 1500, फिर 1750, फिर और धीरे'-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये महीने लाड़ली बहनों को दिए जाएंगे. सीएम शिवराज ने कहा "बहनों को रसोई गैस के सिलेंडर भी 450 रुपये में मिलेगा. बाकी राशि उनके शिवराज भैया जमा करेंगे. उन्होंने कहा सभी को पक्का मकान चाहिए. प्रधानमंत्री आवास योजना में कई जरूरतमंद के नाम छूट गए, उनके लिए लाडली बहना आवास योजना शुरू की है."
सीएम शिवराज ने लाडली बहना सेना की महिलाओं से संवाद भी किया. उन्होंने कहा कि देवरी में कॉलेज खोला जाएगा. बरेली नगर पंचायत अब नगर पालिका बनाई जाएगी. उदयपुरा में भी एसडीएम बैठेंगे. सीएम ने उदयपुरा नगर पंचायत में दो-दो करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत की है. यही नहीं सीएम शिवराज ने यहां हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए.
MP Politics: सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज, बोले-'जब सनातन का अपमान होता है तो आप...'