MP CM News: 'मेरा मन आनंद..., मोहन यादव का करता रहूंगा सहयोग,' शिवराज सिंह चौहान ने किए ये दावे
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत पर कार्यवाहक सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए जनता आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों मध्य प्रदेश विकास की नई ऊंचाई छूएगा.
Shivraj Singh Chouhan on MP Chief Minister: मध्य प्रदेश के सीएम पद में बदलाव के बाद मंगलवार (12 दिसंबर) को निवतर्मान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश में विकास का सफर थमेगा नहीं, मोहन यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा. मोहन यादव को मैं सदैव सहयोग करता रहूंगा, मेरा मन आनंद और संतोष से भरा हुआ है." शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि "नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो तेजी से काम चल रहे हैं, उनको पूरा करेगी. लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी. प्रगति और विकास की दृष्टि से मध्य प्रदेश नई ऊंचाई छूएगा."
सरकार चलाने में मदद का आश्वासन देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "मैं सदैव उनको सहयोग करता रहूंगा. लेकिन आज मेरे मन में एक संतोष का भाव है. 2003 में उमा भारती के नेतृत्व में भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी और उसी सरकार का नेतृत्व मैंने किया था. 2008 में हम फिर सरकार वापस लेकर आए. जनता के आशीर्वाद से 2013 में फिर बीजेपी की सरकार भारी बहुमत से बनी. 2018 में वोट हमें ज्यादा मिले लेकिन सीटों के गणित में पिछड़ गए." उन्होंने कहा कि "बाद में हमने फिर सरकार बनाई और आज जब मैं यहां से विदाई ले रहा हूं तो मुझे इस बात का संतोष है कि 2023 में फिर भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार बनी. मेरा मन आनंद और संतोष से भरा हुआ है."
'एमपी में एग्री कल्चर ग्रोथ रहा चमत्कृत करने वाला'
बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "लाखों कार्यकर्ताओं का परिश्रम और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद, केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजना, जिसमें लाडली बहना योजना भी शामिल है के कारण सरकार बनी. 48.5 फीसदी वेाट मिले, वो सरकार बनाकर मैं जाऊंगा. मुझे इस बात का भी संतोष है कि जब मध्य प्रदेश हमें मिला था, तब एक पिछड़ा बीमारु मध्य प्रदेश मिला था." उन्होंने आगे कहा कि "विकास के लिए हमने लंबे समय तक काम किया, इस दौरान मैंने जनता के विकास और कल्याण के लिए अपनी पूरी क्षमता और सामर्थ्य झोंक दिया. गड्ढे वाली सड़कों से शानदार हाईवे वाला प्रदेश बना. अंधेरे के घेरों से निकालकर उजाले में मध्य प्रदेश को लेकर आए. 159 लाख मीट्रिक टन से उत्पादन बढ़ाकर 619 लाख मीट्रिक टन हुआ. एग्री कल्चर ग्रोथ मध्य प्रदेश में चमत्कृत करने वाला रहा है, जो मध्य प्रदेश की प्रगति का आर्थिक कारण बनी."
'भटसुअर से मेट्रो तक का सफर'
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भटसुअर से हमारा सफर शुरू हुआ था, आज मेट्रो ट्रेन तक आ पहुंचा है. यह सभी काम मेरे मन को संतोष देते हैं. महिला सशक्तिकरण मेरे लिए वोट प्राप्ती का जरिया नहीं था, वह अंतरात्मा से था. मैंने बचपन से अपने गांव में बेटियों-बहनों की दुर्दशा देखी थी. बेटिया पहले कोख में ही मारी जाती थी. शिवराज ने कहा कि यह तो बीजेपी ही ऐसी है जो साधारण कार्यकर्ता को उठाकर ले जाती है. मेरी कल्पना ही नहीं थी कि मैं सीएम बनूंगा, लेकिन बनते ही लाडली लक्ष्मी विवाह योजना लागू की. मैंने लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना बनाकर बेटी और बहनों की जिंदगी में बदलाव लाने का प्रयास किया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेती लाभ का धंधा बने, उसमें सिंचाई ने चमत्कार किया. साथ ही जीरो फीसदी ब्याज से कर्जा देने के साथ ही बोनस देने की योजना ने भी किसानों को मजबूत किया है. गरीबों के लिए एक-एक योजना नहीं, अनेकों कल्याणकारी योजना है.
'जनता ही मेरे लिए सब कुछ'
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता ही मेरे लिए सब कुछ है. जनता की सेवा के लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगा. जो बेहतर बन पड़ेगा मैं करता रहूंगा. जनता ही मेरे लिए सब कुछ है. जनता की सेवा भगवान की सेवा है. मैं आभार प्रकट करता हूं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय नेतृत्व का. उन्होंने जनता की सेवा का मौका मुझे दिया. बल्कि समय-समय पर मार्गदर्शन भी दिया. प्रदेश के नेतृत्व का अभारी हूं. संगठन के लोगों ने मंत्री मंडल के सदस्यों, प्रदेश की जनता का, प्रशासनिक मित्रों का जिन्होंने कदम-कदम पर मेरा साथ दिया. समाज के हर वर्ग को ध्यान देता हूं. कहीं किसी को तकलीफ पहुंची हो तो उसके लिए मैं क्षमता चाहता हूं.
ये भी पढ़ें: